आगरालीक्स…(9 August 2021 Agra News) आगरा के राजा की मंडी स्टेशन से ट्रेन में सवार हुए बदमाश, बिल्लोचपुरा पर चेन पुलिंग की और फिर कर दिए 27 लाख के मोबाइल डिस्प्ले चोरी. पुलिस ने ऐसे पकड़ा गैंग
चोरों का गैंग पकड़ा
आरपीएफ आगरा ने ट्रेनों में चोरी करने वाले 6 चोरों को पकड़ा है. ये गैंग रात के समय खड़ी ट्रेनों से पार्सल चोरी किया करते थे. आगरा के बिल्लोचपुरा स्टेशन से भी इन्होंने 30 जुलाई को जीटी एक्सप्रेस की पार्सल बोगी से 27 लाख रुपये के मोबाइल डिस्प्ले चोरी किए थे जो कि 18 कार्टन में थे. पुलिस ने इसके पास से चोरी किया गया सारा माल भी बरामद कर लिया है. इनका एक साथी फरार हो गया है. सभी के खिलाफ कार्रवाई की गई है
30 जुलाई की घटना
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार 30 जुलाई को 30 जुलाई को आगरा के राजा की मंडी स्टेशन से तीन बदमाश जीटी एक्सप्रेस में सवार हुए थे. इसके अगले बिल्लेचपुरा स्टेशन पर इनके कुछ साथी पहले से ही खड़े हुए थे. रात करीब चार बजे ट्रेन में सवार लोगों ने बिल्लोचपुरा स्टेशन पर चेन पुलिंग कर दी. इससे ट्रेन वहां रुक गई और तभी सभी बदमाशों ने इसकी पार्सल बोगी में रखे 18 कार्टन चोरी कर लिए. इन कार्टन में मोबाइल डिस्पले थे जिनकी कीमत करीब 27 लाख रुपये थी. जब ट्रेन दिल्ली पहुंची तो बोगी से कार्टन चोरी होने की जानकारी मिली. इसकी जांच आगरा कैंट आरपीएफ को सौंपी गई.
फुटेज के आधार पर पकड़ा गैंग
आरपीएफ के सीनियर कमांडेंट पीके पंडा ने सोमवार को प्रेस वार्ता में बताया कि सीसीटीवी फुटेज मिलने के बाद से ही इन बदमाशों की तलाश में टीम लगी हुई थी. इनकी जानकारी कई थानों से भी जुलाई जा रही थी. सर्विलांस टीम की मदद से इनकी लोकेशन दिल्ली के गुर्जर चौक भलस्वा डेरी के आसपास मिली. इस पर टीम ने दिल्ली में डेरा डाल लिया. बताया जाता है कि टीम यहां पर दो दिन रही और इनके बारे में जानकारी जुटाई. सारे सबूत मिलने के बाद इनको पकड़ लिया गया. पुलिस ने इनके पास से चोरी का सारा सामान भी बरामद कर लिया है. 6 बदमाश पकड़े गए जबकि एक फरार हो गया.
ये हैं पकड़े गए बदमाशों के नाम
मो. अकबर
पूरन
सलाउद्दीन
शाहिद
मो. इमरान
वकील