आगरालीक्स…(29 October 2021 Agra News) आगरा में सनसनीखेज वारदात. नमकीन के गोदाम पर बदमाशों का धावा. तमंचे के बल पर बंधकर बनाकर लूट ले गए पौने दो लाख रुपये
आवास विकास कॉलोनी के सेक्टर 16 में वारदात
आगरा में शुक्रवार को सनसनीखेज वारदात सामने आई है. सिकंदरा के आवास विकास कॉलोनी के सेक्टर 16 स्थित एक नमकीन के गोदाम में बदमाशों ने धावा बोल दिया. बदमाशों ने तमंचे के बल पर गोदाम में मौजूद मजदूरों को बंधक बनाया और फिर यहां से 1.77 लाख रुपये कैश लूट ले गए. बाद में किसी तरह मजदूरों ने खुद को बंधक मुक्त किया और घटना की जानकारी गोदाम मालिक और पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंच गई ओर सीसीटीवी चेक कर रही है.
तमंचा लेकर आए बदमाश
बता दें कि आवास विकास कॉलोनी के सेक्टर 16 में एक नमकीन का गोदाम है. इसके मालिक पुनीत अग्रवाल हैं. बताया जाता है कि गोदाम मं जिस समय मजूदर काम कर रहे थे तभी वहां तमंचा लेकर आए बदमाशों ने धावा बोल दिया. बदमाशों ने तमंचे के बल पर कम्रचारियों को बंधक बना लिया ओर उनके हाथ—पैर बांधकर गोदाम के कोने में डाल दिया. इसके बादबदमाश गोदाम के गल्ले में रखे एक लाख 77 हजार रुपये लूटकर ले गए.
एसएसपी सहित पुलिस फोर्स मौके पर
घटना की जानकारी मिलने के बाद गोदाम मालिक और थाना सिकंदरा पुलिस मौके पर पहुंच गई. थोड़ी देर में वरिष्ठ पुलिस अधीक्ष क सुधीर कुमार सिंह भी फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने गोदाम में मौजूद कर्मचारियों से पूछताछ की है. इसके अलावा आसपास लगे सीसीटीवी को भी चेक किया जा रहा है.