Wednesday , 16 April 2025
Home आगरा Rs 1.77 lakh looted from Namkeen’s warehouse in Agra…#agranews
आगराटॉप न्यूज़बिगलीक्स​क्राइम

Rs 1.77 lakh looted from Namkeen’s warehouse in Agra…#agranews

आगरालीक्स…(29 October 2021 Agra News) आगरा में सनसनीखेज वारदात. नमकीन के गोदाम पर बदमाशों का धावा. तमंचे के बल पर बंधकर बनाकर लूट ले गए पौने दो लाख रुपये

आवास विकास कॉलोनी के सेक्टर 16 में वारदात
आगरा में शुक्रवार को सनसनीखेज वारदात सामने आई है. सिकंदरा के आवास विकास कॉलोनी के सेक्टर 16 स्थित एक नमकीन के गोदाम में बदमाशों ने धावा बोल दिया. बदमाशों ने तमंचे के बल पर गोदाम में मौजूद मजदूरों को बंधक बनाया और फिर यहां से 1.77 लाख रुपये कैश लूट ले गए. बाद में किसी तरह मजदूरों ने खुद को बंधक मुक्त किया और घटना की जानकारी गोदाम मालिक और पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंच गई ओर सीसीटीवी चेक कर रही है.

तमंचा लेकर आए बदमाश
बता दें कि आवास विकास कॉलोनी के सेक्टर 16 में एक नमकीन का गोदाम है. इसके मालिक पुनीत अग्रवाल हैं. बताया जाता है कि गोदाम मं जिस समय मजूदर काम कर रहे थे तभी वहां तमंचा लेकर आए बदमाशों ने धावा बोल दिया. बदमाशों ने तमंचे के बल पर कम्रचारियों को बंधक बना लिया ओर उनके हाथ—पैर बांधकर गोदाम के कोने में डाल दिया. इसके बादबदमाश गोदाम के गल्ले में रखे एक लाख 77 हजार रुपये लूटकर ले गए.

एसएसपी सहित पुलिस फोर्स मौके पर
घटना की जानकारी मिलने के बाद गोदाम मालिक और थाना सिकंदरा पुलिस मौके पर पहुंच गई. थोड़ी देर में वरिष्ठ पुलिस अधीक्ष क सुधीर कुमार सिंह भी फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने गोदाम में मौजूद कर्मचारियों से पूछताछ की है. इसके अलावा आसपास लगे सीसीटीवी को भी चेक किया जा रहा है.

Related Articles

बिगलीक्स

Agra News : TCS Manager case, Mother in law & sister in law bail plea cancel#Agra

आगरालीक्स Agra News:…आगरा के टीसीएस मैनेजर मानव शर्मा के सुसाइड के मामले...

बिगलीक्स

Agra News : UP Board 10th & 12th Result in last week of April#Agra

आगरालीक्स…Agra News : यूपी बोर्ड 10 वीं और 12 वीं का रिजल्ट...

बिगलीक्स

Agra News : Temperature above 40 degree dangerous in pregnancy#Agra

आगरालीक्स …Agra News : आगरा में भीषण गर्मी पड़ रही है, गर्मियों...

आगरा

Obituaries Agra on 16th April 2025 #Agra

आगरालीक्स …आगरा में आज उठावनी, आगरालीक्स पर उठावनी प्रकाशित कराने के लिए...

error: Content is protected !!