Monday , 23 December 2024
Home बिगलीक्स Rs 100 crore ransom demanded for kidnapped businessman Sanjeev Gupta in Agra region
बिगलीक्स

Rs 100 crore ransom demanded for kidnapped businessman Sanjeev Gupta in Agra region

आगरालीक्स …करोबारी को छोडने के लिए अपहरणकर्ताओं ने 100 करोड मांगे हैं, एसटीएफ सहित पुलिस फोर्स फिरोजाबाद के कारोबारी संजीव गुप्ता की तलाश में जुटी हुई है। उसके आगरा में भी डॉक्टर सहित बडे कारोबारियों से संपर्क थे। रविवार को 100 करोड रुपये मांगे जाने के बाद जांच तेज हो गई है।

फिरोजाबाद में बीसी का कारोबार चलाने वाले और सागर रत्ना, एडिफाई वर्ल्ड स्कूल समेत कई नामचीन संस्थाओं के पार्टनर संजीव गुप्ता (45) पुत्र शांति स्वरूप गुप्ता निवासी आर्चिड ग्रीन राजा ताल का बडा कारोबार है। वे शनिवार की शाम साढ़े पांच बजे सागर रत्ना होटल से घर के लिए निकले थे। थोड़ी देर बाद उनकी पत्नी सारिका गुप्ता ने उनके मोबाइल पर फोन मिलाया क्योंकि सागर रत्ना से उनके घर की दूरी मात्र दो किलोमीटर से भी कम है और चंद मिनटों में ही वे अपनी कार सेंटा फी से पहुंच जाते थे।
पत्नी के फोन मिलाने पर हुई जानकारी
शनिवार की शाम पत्नी के फोन मिलाने पर जब उनके सभी मोबाइल नम्बर स्विच आफ जाने लगा तो चिंता बढ़ गई। उन्होंने सागर रत्ना के कर्मचारियों से फिर पूछा कि संजीव गुप्ता कितने बजे निकले थे। करीब एक घंटे से ज्यादा समय में भी वे नहीं पहुंचे तो मामले से सारिका ने परिजनों और संजीव के दोस्तों को अवगत कराया। तत्काल मामला एसएसपी फिरोजाबाद अजय कुमार तक पहुंचा तो उन्होंने गंभीरता दिखाते हुए उद्योगपति के अपहरण की आशंका को लेकर पुलिस की टीमें लगा दी हैं।
वहीं परिजनों की तहरीर पर अपहरण का मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। संजीव के अचानक गायब होने से उद्योगपतियों से लेकर व्यापारियों और उनके जानने वालों में हड़कंप मच गया है। उनके आवास पर देर रात विभिन्न राजनैतिक दलों के नेताओं, उद्योगपतियों का तांता लगा हुआ है।
आगरा से लेकर मथुरा में भी संपर्क
फिरोजाबाद के नई बस्ती मोहल्ले में रहकर चूड़ी का गोदाम चलाने वाले संजीव गुप्ता मोहल्ले में बीसी (मासिक लॉटरी) चलाते थे, काम बढा तो उन्होंने हाथरस, मथुरा के कारोबारियों को भी अपने साथ जोड लिया, संजीव के गायब हो जाने की खबर ने इन लोगों की भी नींद उड़ा दी है। तमाम लोगों के पैसे फंसे हैं। अब वे एकदूसरे को फोन करके हालात का जायजा लेने में जुटे हैं।

Related Articles

बिगलीक्सयूपी न्यूज

Lucknow News Video : 42 Locker left in IOB, Lucknow in web series Money Heist style#Agra

लखनऊलीक्स..Lucknow News : इंडियन ओवरसीज बैंक में वेब सीरीज मनी हाइस्ट की...

बिगलीक्स

Agra News : 64 % Absent in PCS Pre Exam in Agra #Agra

आगरालीक्स… पीसीएस प्री की परीक्षा में पूछा गया साइकिल का पंक्चर कैसे...

बिगलीक्स

Agra News : Exercise during cold season in pregnancy#Agra

आगरालीक्स…Agra News : सर्दियों में गर्भवती व्यायाम करते समय सावधानी बरतें। (...

बिगलीक्स

Agra News : High Blood Pressure big risk in Pregnancy#Agra

आगरालीक्स …Agra News : सर्दी में ब्लड प्रेशर बढ़ने लगता है, गर्भवती...