आगरालीक्स…दर्दनाक…छत पर सो रही दो बच्चियों की जलकर मौत. उम्र 3 और 5 साल. छप्पर के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन की चिंगारी से लगी आग
आगरा में दर्दनाक घटना हुई है. घर के ऊपर छत पर बने छप्पर में सो रही बच्चियों की आग लगने से जलकर दर्दनाक मौत हो गई. छप्पर के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन से उठी चिंगारी से छप्पर में आग लग गई जिसके कारण उसके अंदर सो रही दोनेां बच्चियों की जलकर मौत हो गई. मृतक बच्चियों के नाम कनिका और विनेश हैं और दोनों की उम्र 3 और 5 साल है. हादसे में इनका छोटा भाई चार माह का आलोक भी झुलस गया है. उसे उसकी छोटी अम्मा संगीता ने किसी तरह बचा लिया. हादसे के बाद घर में कोहराम मच गया है.

घटना दोपहर 12 बजे की बताई जा रही है. बसई जगनेर के करहकी गांव में यह घटना हुई है. यहां वीरेंद्र के मकान की छत के ऊपर छप्पर बना हुआ है जिसमें उसके तीन बच्चे वीनेश, कनिका और चार माह का आलोक सो रहा था. छप्पर के ऊपर से निकलते तार में शार्ट सर्किट से चिंगारी छप्पर पर गिर गई जिससे उसमें आग लग गई. आग में जलकर सो रही कनक और वीनेश की मौके पर ही मौत हो गई है.