आगरालीक्स…हाथरस—मथुरा के कई श्रद्धालुओं को लेकर जा रही बस जम्मू में खाई में गिरी. अब तक 22 लोगों की मौत. हाथरस प्रशासन ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
जम्मू—पूंछ राष्ट्रीय राजमार्ग पर अखनूर के टूंगी मोड़ में आज बड़ा साड़क हादसा हो गया. श्रद्धालुओं को लेकर जा रही एक बस गहरी खाई में गिर गई. हादसे में अब तक 22 लोगों के मारे जाने और करीब 40 यात्रियों के घायल होने की खबर है. इस बस में हाथरस से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु सवार थे. घटना की सूचना मिलते ही हाथरस प्रशासन भी एक्टिव हो गया है. प्रशासन की ओर से हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है. हाथरस प्रशासन की एक टीम भी जम्मू के लिए जाने की सूचना मिली है.
बताया जाता है कि एक बस संख्या यूपी 86 ईसी 4078 यूपी व राजस्थान के कई श्रद्धालुओं को लेकर जम्मू के शिवखोरी पौनी जा रही थी. बस में हाथरस के कई श्रद्धालु सवार थे. इसके अलावा अलीगढ़, मथुरा, भरतपुर, लालपुर के रहने वाले भी लोग शामिल थे. यह बस आज दोपहर करीब 12 बजे टूंगी मोड़ क्षेत्र में दुर्घंटनाग्रस्त हो गई और खाई में पलट गई. 22 लोग मर गए हैं जबकि 40 घायल हैं.
हाथरस प्रशासन ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
हाथरस की बस के जम्मू में खाई में पलटने की सूचना मिलते ही हाथरस जिला प्रशासन अलर्ट हो गया. जिला प्रशासन तत्काल बस नंबर के आधार पर आरटीओ कार्याल्य से ब्योरा जुटा रहा है. डीएम अर्चना वर्मा ने कहा कि बस गिरने की सूचना मिलते ही तत्काल हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं. हाथरस के आधा दर्जन से अधिक लोगों के मरने की आशंका जताई गई है. डीएम ने कहा है कि सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर 05722227041 व 05722227042 जारी किए गए हैं.