आगरालीक्स…दुखद, बरसाने से होली खेलकर लौट रहे दो श्रद्धालुओं की एक्सीडेंट में मौत. डिवाइडर से टकराकर कार दूसरी तरफ से आ रही वैन से भिड़ी
आगरा—फिरोजाबाद हाइवे पर थाना टूंडला के उसायनी में आ एक कार और वैन की जोरदार भिड़ंत में दो लोगों की मौत हो गई. मृतक बरसाने की होली में शामिल होकर कानपुर अपने घर लौट रहे थे लेकिन इनकी कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर दूसरी तरफ आ रही वैन से जा भिड़ी. हादसे में कार चालक और महिला की मौत हुई है.
घटना आज सुबह नौ बजे उसायनी क्षेत्र की है. कानपुर के किदवई नगर के श्रद्धालु रविवार सुबह बरसाने की होली में शामिल होकर घर वापस लौट रहे थे. टूंडला के उसायनी में इनकी कार का एक्सीडेंट हो गया. कार चालक देवेंद्र मिश्रा और महिला बीना अग्रवाल की मौके पर ही मौत हो गई जबकि. दोनों कार में शािमल करीब 10 लोग घायल हुए हैं. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई.