आगरालीक्स ….आगरा में मार्बल की एक बड़ी फर्म सील, सदर तहसील की टीम ने की सीलिंग की कार्रवाई।
आगरा के सिकंदरा स्थित जयराम मार्बल पर करीब 82 लाख रुपये स्टांप का बकाया था, सदर तहसील से कई नोटिस दिए गए, इसके बाद भी स्टांप का बकाया जमा नहीं किया है। स्टांप बकाया के साथ ही ब्याज भी बढ़ती गई। सदर तहसील की टीम नायब तहसीलदार सुधीर गिरी के नेतृत्व में सिकंदरा हाईवे स्थित जयराम मार्बल पर पहुंची। टीम ने जयराम मार्बल को सील कर दिया है। टीम ने सीलिंग की कार्रवाई करने क साथ ही सील करने का नोटिस भी चस्पा किया है।
स्टांप के बकायेदारों पर शुरू हुई कार्रवाई
आगरा में स्टांप के बकायेदारों पर तहसील की टीमों ने कार्रवाई शुरू कर दी है, बड़े बकायेदार जिन्होंने कई नोटिस के बाद भी बकाया जमा नहीं किया है उनकी फर्म और प्रतिष्ठानों को सील किया जा रहा है।