आगरालीक्स…(29 November 2021 Agra News) यूपी टेट परीक्षा रद होने पर आगरा में समाजवादी पार्टी का प्रदर्शन. कहा—भाजपा भगाओ, रोजगार लाओ…तीन मांगें भी कीं.
जिला कलक्ट्रेट में प्रदर्शन
यूपी टेट परीक्षा रद होने के कारण विपक्ष द्वारा लगातार सरकार को निशाना बनाया जा रहा है. सोमवार को आगरा में समाजवादी पार्टी की सभी इकाई ने एक साथ मिलकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. प्रतियोगी परीक्षाओं में नकल माफियाओं की सेंध लगने से आक्रोशित समाजवादी युवजन सभा,लोहिया वाहिनी, सपा यूथ बिग्रेड और सपा छात्र सभा ने संयुक्त रूप से जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया. यहां जमकर नारेबाजी की गई. प्रदर्शन में सपा कार्यकर्ताओं जिला मुख्यालय पर बेरोजगार नौजवानों की आवाज को उठाते हुए यूपी टेट परीक्षा रद्द किये जाने पर राज्यपाल महोदय को संबोधित ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को सौपा.

बेरोजगार नौजवानों को किया जा रहा दरकिनार
प्रदर्शन के दौरान समजावादी पार्टी के कार्यकताओं का कहना था एक बेरोजगार नौजवान नौकरी के लिए तैयारी करता है. सरकार द्वारा टेट की परीक्षा आयोजित की गई थी टेट की परीक्षा सरकार की नौजवानों के प्रति बदनियती तथा भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई. टेट का पेपर लीक होना ये सिद्ध करता है कि सरकार में बैठे लोग प्रदेश के बेरोजगार नौजवानों को दरकिनार कर अपने चंद लोगों को लाभ पहुंचाना चाहते थे. ऐसा प्रतीत होता है कि भाजपा सरकार प्रदेश के बेरोजगार नौजवानों के भविष्य के प्रति गम्भीर नहीं है. यही नौजवान 2022 के चुनाव में भाजपा को सबक सिखाने का काम करेगा.
ये की मांगें
1 सरकार 15 दिन के अंदर पुनः टेट की परीक्षा आयोजित कराए ।
- सरकार द्वारा 15 दिन में जब परीक्षा आयोजित कराई जाय तब टेट की परीक्षा में सम्मिलित होने वाले समस्त परीक्षार्थियों को परीक्षा स्थल तक पहुंचने में बस व ट्रेन मुफ्त की जाय।
- 28 नवंबर को टेट की परीक्षा हेतु परीक्षार्थियों को दर दर भटकना पड़ा। इस महंगाई के दौर में उनकी आर्थिक क्षति हुई है। सरकार द्वारा समस्त परीक्षार्थियों को कम से कम पांच – पांच हजार रुपए आर्थिक सहायता की जाए।