नईदिल्लीलीक्स… देशभर में आज रविदास जयंती मनाई जा रही है। पीएम मोदी, सीएम योगी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, मायावती ने संत रविदास को श्रद्धासुमन अर्पित किए।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करोल बाग स्थित श्री गुरु रविदास विश्राम धाम मंदिर पहुंचे। मोदी ने मंदिर में पूजा अर्चना की और माथा टेका।
सीएम योगी व विधानसभाध्यक्ष ने दी शुभकामानाएं
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने संत रविदास जयंती के अवसर पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दीं। सीएम ने ट्वीट करते हुए कहा ‘सामाजिक एकता हेतु आजीवन प्रयासरत रहे महान समाज सुधारक संत शिरोमणि पूज्य गुरु रविदास जी महाराज को उनकी जयंती पर कोटि-कोटि नमन! आपके विचार युगों-युगों तक ‘समरस समाज’ हेतु प्रेरित करते रहेंगे।’
राहुल और प्रियंका गांधी सीर गोवर्द्धन में किया नमन
संत रविदास की जयंती पर उनकी जन्म स्थली में शीश नवाने कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी सुबह रविदास मंदिर पहुंचीं। कुछ समय बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी संत रविदास को नमन करने पहुंचे।
मन चंगा तभी विकास की गंगाः मायावती
बसपा प्रमुख मायावती ने संत रविदास जयंती पर महान संत को श्रद्धांजलि देते हुए कहा है कि सरकारें उनके आदर्श पर चलेंगी तभी लोगों का भला होगा। ‘मन चंगा तो कठौती में गंगा’ रविदास के उपदेश का जिक्र करते हुए बसपा सुप्रीमो ने कहा कि सरकारें मन चंगा करके काम करेंगी तभी विकास की गंगा आम लोगों को तृप्त करेगी।