आगालीक्स…नये साल पर बन रहा शिव, अमृत और सर्वार्थ सिद्धि योग. तीन राशियों को मिल सकती है करियर, बिजनेस में तरक्की…
21 दिन बाद नया साल 2023 शुरू होने जा रहा है. नए साल से पर हर कोई व्यक्ति को उम्मीद होती है कि आने वाला साल उसके लिए अच्छा होगा और उसे कई क्षेत्रों में सफलता मिलेगी, लेकिन आने वाला साल कैसा होगा, यह तो समय ही बताता है. लेकिन वैदिक ज्योतिष में ग्रहों के, नक्षत्रों के मिलान और योगों से पूर्वानुमान लगाया जा सकता है कि किस राशि के लिए आने वाला समय कैसा होने वाला है या कैसा हो सकता है. वैसे अच्छी बात ये है कि नया साल यानी 1 जनवरी 2023 को शिव, अमृत और सर्वार्थ सिद्धि योग का शुभ संयोग बन रहा है. इसी के साथ ही साल की शुरुआत अश्वनी नक्षत्र से होने जा रही है. सर्वार्थ सिद्धि योग को बेहद शुभ का माना जाता है जिसका प्रभार सभी राशियों के जातकों पर पड़ेगा लेकिन तीन राशियां ऐसी हैं जिनको इस शुभ संयोग का लाभ अच्छा मिलेगा और उनके लिए आने वाला साल करियर और व्यापार में अच्छी तरक्की ला सकता है. जानिए कौन सी हैं वो तीन राशियां..

मकर राशि
शिव, अमृत और सर्वार्थ सिद्धि योग का शुभ लाभ मकर राशि के जातकों के लिए उनकी किस्मत बदलने का काम कर सकता है. आकस्मिक धनलाभ की प्राप्ति हो सकती है. मतलब जो धन आपका फंसा हुआ था वह आपको वापस मिल सकता है. इसी के साथ ही प्रॉपर्टी या वाहन भी खरीद सकते हैं. जो योजनाएं आपकी लटकी हुई थीं उसमें आपको सफलता मिल सकती है. व्यापार में भी अच्छे धनलाभ के संकेत हैं. व्यापार का विस्तार भी हो सकता है.
वृष राशि
यह शुभ संयोग वृष राशि वाले जातकों के लिए भी लाभकारी सिद्ध हो सकता है. इस साल आपको नौकरी के बेहतर अवसर प्राप्त होंगे साथ ही अगर आप किसी नौकरी में कार्यरत हैं तो आपको अप्रैल के आसपास प्रमोशन भी मिल सकता है. परिवार में संबंध् अच्छे बनेंगे और पिता के सहयोग से धनलाभ हो सकता है. सरकारी नौकरी की तैयारी में जुटे लोगों का सपना भी पूरा हो सकता है.
मेष राशि
शिव, अमृत और सर्वार्थ सिद्धि योग के शुभ संयोग का लाभ मेष राशि वाले जातकों के लिए भी है. करियर और व्यापार में तरक्की के योग बन रहे हैं. इस राशि के जातकों को भाग्य का साथ भी मिल सकता है. साथ ही जरूरी काम भी बन सकते हैं. विदेश में नौकरी करने का सपना देखने वालों के लिए भी यह बहुत अच्छा मौका है.