Satsangy Opposes to demolish boundary wall in Dayalbagh, Agra #agranews
आगरालीक्स..(Agra News 25th July) आगरा के दलयाबाग में दीवार ध्वस्त करने पर सत्संगी और अधिकारियों में विवाद, सुबह बडी संख्या में पुलिस फोर्स पहुंचा।
आगरा के दयालबाग स्थित मौजा जगनपुर में नहर के दोनों तरफ 22 फुट लंबी और पांच फुट उंची दीवार बना दी गई है। इसके पास ही राधा बाग कॉलोनी है। थाना न्यू आगरा में शनिवार को थाना दिवस में दयालबाग स्थित राधा बाग में अतिक्रमण की शिकायत की गई। इस पर तहसील सदर की टीम पहुंच गई और जेसीबी से दीवार का ढहा दिया गया।
सत्संगियों ने किया विरोध प्रदर्शन, महिलाएं लाठी डंडे लेकर पहुंची
दीवार ढहाने की सूचना पर सत्संगी पहुंच गए, महिलाएं लाठी डंडे लेकर आ गईं और प्रदर्शन किया। एसीएम प्रथम जेपी पांडेय और पुलिस अधिकारियों ने सत्संगियों को समझा बुझाकर शांत कराया, कहा कि सोमवार को सदर तहसील में दस्तावेज की जांच कराई जाएगी, जिससे स्पष्ट हो सके कि यह जगह किसकी है। अतिक्रमण तो नहीं किया गया है।
सुबह पुलिस अधिकारी पहुंचे
रात को मामला शांत होने के बाद सत्संगी लौट गए, रविवार सुबह बडी संख्या में पुलिस कर्मी पहुंचे और मौका मुआयना किया, जहां दीवार ढहाई गई है वह जगह को देखा और पुूछताछ की।
बिना आदेश के ढहाई दीवार, सोमवार को दस्तावेजों की जांच
सत्संगियों का कहना है कि उन्होंने नहर के दोनों तरफ जगह छोडी थी, यह सत्संग सभा की है, सुरक्षा के दीवार का निर्माण कराया गया। मगर, बिना किसी आदेश के दीवार ढहा दी गई। इस मामले में सोमवार को दस्तावेजों की जांच में स्पष्ट हो जाएगा, लेकिन जिस तरह से दीवार को जेसीबी से ढहाया गया है वह तरीका उचित नहीं है।