आगरालीक्स…आगरा में सत्यप्रेम और कथा बनकर छाए कार्तिक और कियारा. फिल्म को पहले दिन मिला अच्छा रिस्पांस…जानिए कैसी लगी आगराइट्स को ‘सत्यप्रेम की कथा’
कार्तिक आर्यन और कियारा आडवानी अभिनीत फिल्म सत्यप्रेम की कथा आज रिलीज हो गई. रोमांटिक फिल्म को लोगों द्वारा पसंद किया जा रहा है. हालांकि फिल्म को लेकर लोगों के अलग-अलग विचार हैं लेकिन अधिकतर लोगों को यह फिल्म पसंद आ रही है और यही कारण है कि आगरा में पहले दिन ही इस फिल्म को अच्छा रिस्पांस मिला है. बकरीद और मौसम अच्छा होने के कारण फैमिलीज भी मूवी को देखने के लिए पहुंची. लोगों को कियारा और कार्तिक की जोड़ी भी पसंद आई है.

श्री टॉकीज के संचालक निमित अग्रवाल ने बताया कि पहले दिन 50 प्रतिशत ऑक्युपेसी रही है. फिल्म को पसंद किया जा रहा है जिसको देखते हुए वीकेंड पर फिल्म हाउसफुल भी हो सकती है. आगरा में यह फिल्म श्री टॉकीज के अलावा सभी मल्टीप्लैक्स और सिंगल स्क्रीन पर रिलीज हुई है.