आगरालीक्स…सोमवार से शुरू हो रहा इस बार सावन का महीना और सोमवार को ही होगा खत्म. 72 साल बाद बन रहा दुर्लभ संयोग. इन राशियों पर होगी शिव की विशेष कृपा
हिंदू धर्म में सावन महीने का विशेष महत्व है. भगवान शिव के अतिप्रिय इस सावन महीने में 72 साल बाद दुर्लभ संयोग बन रहा है. सावन का महीना इस बार 22 जुलाई को भगवान शिव के दिन यानी सोमवार से शुरू होगा और इस महीने की समाप्ति भी 19 अगस्त यानी सोमवार वाले दिन ही होगी. शास्त्रो के अनुसार सावन के सोमवारों को शिवजी की पूजा करने के साथ—साथ व्रत ध्यान करने से व्यक्ति के दुख दर्द दूर हो जाते हैं और सुख समृद्धि की प्राप्ति होती है. इस बार सावन सोमवार के दौरान कई शुभ योगों का भी निर्माण हो रहा है.
29 दिनों का सावन का महीना, पांच सोमवार
हिंदू पंचांग के अनुसार इस साल सावन का महीना 22 जुलाई से शुरू हो रहा है और समाप्त 19 अगस्त को हो रहा है. इस साल पूरे 29 दिनों का सावन होगा. कई सालों बाद ऐसा हो रहा है जब सावन सोमवार से शुरू हो रहे हैं और अंत भी सावन सोमवार के दिन हो रहे हैं. इस बार पांच सोमवार सावन के महीने में हैं. सावन सोमवार को प्रीति योग, आयुष्मान योग, सर्वार्थ सिद्धि योग बन हरे हैं. इसके अलावा कई राजयोगों का भी निर्माण हो रहा है. सावन महीने में शुक्रादित्य, बुधादित्य, नवपंचम योग, गजकेसरी योग, कुबेर योग, शश योग जैसे राजयोग बन रहे हैं.
इन तीन राशियों पर बरसेगी कृपा
मेष राशि — इस राशि के जातकों के लिए सावन का महीना काफी लाभकारी सिद्ध हो सकता है. भौतिक सुखों की प्राप्ति होगी. इसके साथ ही परिवार के साथ अच्छा साबित हो सकता है. लंबे समय से अटके हुए काम एक बार फिर से शुरू हो सकते हैं. परिवार के बीच चली आ रही अनबन समाप्त हो समती है. शिव की कृपा से भाग्य का पूरा साथ मिलेगा. आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. धन निवेश करने की सोच रहे हैं तो इस अवधि में करना लाभकारी सिद्ध हो सकता है.
सिंह राशि — सिंह राशि के जातकों के लिए भी सावन का महीना काफी अच्छा जाने वाला है. जीवन में खुशियां ही खुशियां आने वाली हैं. करियर के क्षेत्र में भी खूब लाभ मिलेगा. नई नौकरी की तलाश कर रहे जातकों को भी सफलता मिल सकती है. आपके काम को देखते हुए पदोन्नति या फिर अप्रैजल हो सकता है. बिजनेस में भी अपार सफलता के योग बन रहे हैं. नया वाहन या फिर संपत्ति खरीदने का सपना पूरा हो सकता है.
मकर —इस राशि के जातकों के ऊपर भगवान शिव की विशेष कृपा होगी. ऐसे में इस राशि के जातकों को हर क्षेत्र में सुल्ता मिलने के साथ हर अटका हुआ काम पूरा होगा. समाज में मान सम्मान की वृद्धि होगी. अध्यात्म की ओर आपका झुकाव अधिक होगा. ऐसे में आप अपने दोस्तों या परिवार के साथ किसी धार्मिक स्थल भी जा सकते हैं. भौतिक सुखों की प्राप्ति होगी. इसके साथ ही स्वास्थ्य भी अच्छा रहने वाला है.