आगरालीक्स(19th September 2021 Agra News)… डेंगू और वायरल बुखार के बढ़ते केस के बीच रक्तदान की कमी को पूरा करने आगे आया सावन कृपाल रूहानी मिशन. रक्तदान करने के बाद किया सत्संग.
जन्मदिवस पर लिया निर्णय
संत राजिन्दर सिंह जी महाराज का आज 75वां जन्मदिवस है। इसके चलते सावन कृपाल रूहानी मिशन ने एक अहम निर्णय लिया। डेंगू और वायरल बुखार के बीच जहां रक्त और प्लेट्लेट्स की कमी चल रही है, तो मिशन ने महाराज जी के जन्मदिवस पर रक्तदान शिविर लगा दिया। न्यू सरस्वती नगर बल्केश्वर स्थित सावन आश्रम में सुबह से ही भक्तों की टोलियां पहुंच रही थीं।
रक्तदान समाज का सबसे बड़ा धर्म: अशफाक सैफी
इस शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि उप्र अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष अशफाक सैफी ने फीता काटकर किया। उन्होंने रक्तदान को समाज के लिए सबसे बड़ा धर्म बताया। कहा कि इस परम्परा को प्रोत्साहित करना चाहिए। अन्य लोग भी रक्तदान करें, जिससे जरूतमंदों को इसका लाभ मिल सके। मिशन के अध्यक्ष चंद्रमोहन सचदेवा ने कहा कि इन दिनों मरीजों को रक्त की काफी जरूरत है। डेंगू के मरीज बढ़ते जा रहे हैं। ऐसे मे रक्तदान शिविर लगाया गया। इसमें 45 लोगों ने रक्तदान किया।
इसके बाद सत्संग में लिया भाग
रक्तदान करने के बाद श्रद्धालुओं ने सत्संग में भाग लिया। भंडारा ग्रहण किया। इस अवसर पर मिशन के अध्यक्ष चंद्रमोहन सचदेवा, सचिव मुरारीलाल कश्यप, कोषाध्यक्ष कमल काठपाल, उपाध्यक्ष मानसिंह, राजेश नागपाल, मनमोहन, अनिल, राकेश अरोड़ा उपस्थित थे।