आगरालीक्स ..सावन के सोमवार कब से शुरू हो रहे हैं, आगरा में शिवालयों की परिक्रमा कब है, इस बार आठ सोमवार हैं तो व्रत कब और कितने सोमवार रखे जाएंगे। श्री मनकामेश्वर मंदिर, श्री कैलाश मंदिर के महंत से जानें।
सावन का पहला सोमवार 10 जुलाई – राजेश्वर मंदिर मेला
सावन का दूसरा सोमवार परिक्रमा 17 जुलाई – बल्केश्वर महादेव मंदिर मेला
सावन का तीसरा सोमवार 24 जुलाई – कैलाश मंदिर मेला
सावन का चौथा सोमवार 31 जुलाई – पृथ्वीनाथ मंदिर मेला
सावन का पांचवां सोमवार – सात अगस्त
सावन का छठवां सोमवार – 14 अगस्त
सावन का सातवां सोमवार – 21 अगस्त
सावन का आठवां सोमवार – 28 अगस्त
18 जुलाई से 16 अगस्त तक लगेगा अधिमास
वैदिक पांचाग के अनुसार, साल 354 दिन का होता है और हर तीन साल बाद साल में 365 दिन होते हैं। इसे अधिमास कहते हैं। इस बार अधिमास 18 जुलाई से 16 अगस्त तक है। इस दौरान 24 जुलाई, 31 जुलाई, सात अगस्त और 14 अगस्त के सावन के सोमवार अधिमास में पड़ेंगे। यानी पहले दो सोमवार सात जुलाई और 14 जुलाई इसके बाद अंतिम दो सोमवार 21 अगस्त और 28 अगस्त सावन के सोमवार में हैं। इसलिए पहले दो और अंतिम दो और इन दोनों के बीच में चार अधिमास के सोमवार हैं। इसलिए आठ सोमवार हैं।
4 जुलाई से शुरू हो रहा है सावन, आठों सोमवार का रखें व्रत
श्री कैलाश मंदिर के महंत गौरव गिरि ने बताया कि चार जुलाई से सावन के सोमवार शुरू हो रहे हैं। इस बार अधिमास है, इसलिए सावन के आठ सोमवार हैं। भोलेनाथ के भक्तों को आठ सोमवार पूजा अर्चना करने के लिए मिलेंगे। जिस तरह से सावन के चार सोमवार में व्रत रखते हैं उसी तरह से इस बार आठ सोमवार में व्रत रखना है। प्रशासन द्वारा पहले चार सोमवार पर श्री राजेश्वर मंदिर, श्री बल्केश्वर मंदिर, श्री कैलाश मंदिर और पृथ्वीनाथ मंदिर पर मेला लगेगा।
पूर्णिमा से पूर्णिमा तक सावन
श्री मनकामेश्वर मंदिर के महंत योगेश पुरी का कहना है कि पूर्णिमा से पूर्णिमा तक सावन के सोमवार पर पूजा की जाती है। इस बार तीन जुलाई से पूर्णिमा है तो सावन के नौ सोमवार हैं। उन्होंने अपील की है कि सावन के सोमवार पर अपने आस पास के शिवालय में जाकर पहले पूर्जा अर्चना करें, 15 से 30 मिनट तक भोलेनाथ का ध्यान करें। इसके बाद शहर के प्राचीन शिवालयों में पूजा अर्चना करने जाएं।