आगरालीक्स…सावन माह है. शिवलिंग पर इन पांच चीजों को चढ़ाएंगे तो भोलेनाथ की कृपा पाएंगे. धन—दौलत के साथ आरोग्य की होती है प्राप्ति…
शास्त्रों में सावन माह का विशेष महत्व बताया गया है. भगवान शिव को यह माह अतिप्रिय है. इसलिए यह महीना भगवान शिव को समर्पित होता है. शिव पुराण के अनुसार सावन मास में भगवान शिव ने माता पार्वती को अपनी पत्नी के रूप में स्वीकार करने का वर दिया था. इसलिए लोग अपनी अपनी तहर से पूजा करके भोलेनाथ को प्रसन्न करने की कोशिश करते हैं. वहीं हम 5 ऐसी चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनको शिवलिंग पर चढ़ाने से भगवान शिव प्रसन्न होते हैं. साथ ही सुख समृद्धि का आशीर्वाद प्रदान करते हैं.
अक्षत
शास्त्रों के अनुसार शिवलिंग पर चावल चढ़ाना बेहद शुभ माना जाता है. अक्षत चढ़ाने से धन से जुड़ी समस्याएं दूर होती हैं. साथ ही आर्थिक स्थिति में सुधार होता है लेकिन ध्यान रहे कि चावल के दाने साबुत हों, टूटे हुए नहीं होने चाहिए.
काले तिल
शिवलिंग पर काले तिल चढ़ाना लाभप्रद माना जाता है. आपको बता दें कि काले तिल चढ़ाने से पितृ दोष शांत होता है. साथ ही काले तिल चढ़ाने से पितरों का आशीर्वाद मिलता है. वहीं काले तिल शिवलिंग पर चढ़ाने से शनि दोष से मुक्ति मिलती है.
शमी का पत्ता
भोलेनाथ की पूजा करते समय शमी के पत्तों को भी अर्पित करना चाहिए. शमी के पेड़ का संबंध शनिदेव से माना जाता है और शनिदेव भगवान शिव को अपना गुरु मानते हैं. इसलिए अगर आप शिवलिंग पर शमी का पत्ता अर्पित करते हैं तो आपको भगवान शिव के साथ शनि देव की कृपा प्राप्त होगी.
गेहूं
शिवलिंग पर गेहूं चढ़ाना बेहद शुभ माना जाता है. गेहूं चढ़ाने से वैवाहिक सुख प्रापत होता है. साथ ही जिन लोगों को संतान प्राप्ति में बाधा आ रही हो वो लोग भी शिवलिंग पर गेहूं चढ़ा सकते हैं. इससे संतान प्राप्ति के योग बनते हैं.
बेलपत्र
भगवान शिव को बेलपत्र विशेष प्रिय है. इसलिए बेलपत्र चढ़ाने से भोलेनाथ प्रसन्न होते हैं. साथ ही सुख समृद्धि का आशीर्वाद प्रदान करते हैं. वहीं मान्यता है कि सावन में भोलेनाथ पर जलाभिषेक के साथ बेलपत्र चढ़ाते हैं तो तीन जन्मों का पाप नष्ट हो जाता है.