आगरालीक्स… आगरा में बदलते मौसम में सांप-अजगर निकल रहे हैं। स्कूल, बेडरूम, स्टोर रूम, बाथरूम से निकले कई सरीसृप बचाए। सावधानी बरतें। जानें हैल्पलाइन नंबर।
मौसम का बदला मिजाज से सरीसृप निकल रहे बाहर
मौसम का मिजाज बदला हुआ है। दिन में तेज गर्मी पड़ रही है। इसकी वजह से सरीसृप अपने बिलों से बाहर ठंडे स्थानों की तलाश में भटक रहे हैं। ऐसे में सावधानी बरतते हुए इन सरीसृपों को बचाना भी जरूरी है।
स्कूल परिसर में निकला छह फीट लंबा अजगर
सोमवार को आगरा-दिल्ली हाईवे पर स्थित शारदा वर्ल्ड स्कूल के परिसर से एक अजगर देखकर लोगों में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर वाइल्डलाइफ एसओएस रैपिड रिस्पांस यूनिट मौके पर पहुंच गई और वहां से छह फीट लंबे अजगर को बचाया।
असोपा अस्पताल, बैनारा फैक्ट्री में अजगर
इसी प्रकार असोपा अस्पताल के पार्किंग के चाहरदीवारी और बैनारा उद्योग लिमिटेड कंपनी के परिसर में स्थित बगीचे में अजगर देखा गया, जहां पहुंची टीम दोनों अजगरों को सुरक्षित अपने कब्जे में ले लिया, जिसमें एक अजगर छह फीट का था।
एनजीओ के स्टोर रूम में रैट स्नेक मिला
दयालबाग में संडे को बच्चों और महिलाओं को शिक्षा प्रदान करने वाली संस्था ‘एक पहल’ के स्टोर रूम में पांच फीट लंबा रैट स्नेक भी मिला। जिसे बाद में रैपिड रिस्पांस यूनिट द्वारा सुरक्षित रूप से बचाया लिया गया।
किचिन सिंक के नीचे निकला किंग कोबरा
हाल ही में आगरा एयरफोर्स स्टेशन परिसर के अंदर पांच फीट लंबे किंग कोबरा के तत्काल रेस्क्यू के लिए बुलाया गया। अपनी किचन सिंक के नीचे ज़हरीले सांप को देख हैरान एयरफोर्स स्टेशन में अंदर रहने वाले परिवार ने तुरंत हेल्पलाइन पर संपर्क किया, जहां से किंग कोबरा को निकाल लिया।
इस हैल्पलाइन नंबर पर कर सकते हैं कॉल
वाइल्डलाइफ एसओएस रैपिड रिस्पांस यूनिट 24 घंटे काम कर रही है। सावधानी बरतते हुए हैल्पलाइन नंबर 9917109666 पर कॉल कर सकते हैं।