आगरालीक्स.. आगरा में स्कूल की फीस को लेकर चल रहे विवाद को खत्म करने के लिए एसीएम प्रथम, डीआईओएस, पैरेंटस और स्कूल एसोसिएशन की बैठक हुई, बैठक में अभिभावकों ने स्कूल फीस माफ करने की मांग की, स्कूल एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने स्कूल का खर्चा बताते हुए फीस माफ करने से इन्कार कर दिया।
बुधवार को कलक्ट्रेट में हुई बैठक बेनतीजा रही। पैरेंटस एसोसिएशन पापा के पदाधिकारी और स्कूल एसोसिएशन के पदाधिकारियों के बीच स्कूल की फीस जमा करने को लेकर चल रहे विवाद पर आम सहमति नहीं बन सकी।

आनलाइन क्लास से नहीं हटाए जाएंगे छात्र, ना हीं स्कूल से निकाला जाएगा
मामले में डीआइओएस रवींद्र सिंह ने कहा कि जो अभिभावक सक्षम हैं, उन्हें फीस जमा करनी चाहिए। यदि आर्थिक समस्या है, तो स्कूल में प्रार्थना पत्र दें, स्कूल उसमें राहत देगा। यदि प्रार्थना पत्र नहीं लिया जा रहा या अन्य शुल्क जबरन लिए जा रहे हैं, आनलाइन क्लास या स्कूल से हटाया या नाम काटा जा रहा है, तो विभाग में इसकी शिकायत कर सकते हैं। शासन के आदेशों को सभी को मानना होगा। बच्चों को पढ़ाई से वंचित नहीं किया जाएगा।