आगरालीक्स…(2 August 2021 Agra News) आगरा में 16 अगस्त से खुल रहे हैं स्कूल. पढ़ें स्कूलों को लेकर जारी नये आदेश और किस तरह स्कूलों में चलेंगी कक्षाएं…
प्रदेश सरकार ने जारी किए दिशा—निर्देश
प्रदेश सरकार ने 16 अगस्त से स्कूल खोलने के निर्देश जारी कर दिए हैं. आगरा सहित पूरे प्रदेश में 16 अगस्त से स्कूलों में कक्षाएं शुरू हो जाएंगी. सोमवार को टीम 9 के साथ समीक्षा बैठक में सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस पर दिेशा—निर्देश जारी किए हैं. उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण पर प्रभावी नियंत्रण के बाद योगी आदित्यनाथ सरकार धीरे-धीरे सभी गतिविधियां सामान्य करने के प्रयास में है. इसी क्रम में सरकार ने अब शिक्षण संस्थान को भी खोलने के निर्देश दिए हैं. प्रदेश में अभी कक्षा एक से लेकर आठ तक के बच्चों को स्कूल नहीं बुलाया जाएगा। इनकी ऑनलाइन क्लास चलेंगी. माध्यमिक शिक्षा में कक्षा नौ से 12 तक के बच्चों को 50-50 प्रतिशत के अनुपात में स्कूल बुलाया जाएगा. एक दिन में 50 फीसद विद्यार्थियों को ही संस्थान के परिसर में और बाकी 50 प्रतिशत को आनलाइन कक्षाएं संचालित कर पढ़ाया जा सकता है. सरकार की तरफ से शीघ्र ही इसकी गाइडलाइंस जारी होंगी.
प्रदेश सरकार के आदेश
- 16 अगस्त से आधी क्षमता के साथ सभी स्कूल खोले जाएंगे.
- अभी 50 प्रतिशत ही स्टूडेंट्स स्कूल में बुलाए जाएंगे.
- स्कूलों को अभिभावकों की अनुमति लेनी होगी, उसके बाद ही बच्चे स्कूल आएंगे.
- अभी कक्षा 9 से 12 तक के ही बच्चे स्कूल आएंगे
- कक्षा 1 से 8वीं तक की कक्षाएं अभी आनलाइन ही चलेंगी.
- स्कूलों में कोविड को लेकर जारी नियमों का पालन होना अनिवार्य है.
- शिक्षण संस्थानों के प्रारंभ होने के साथ 18 वर्ष से अधिक आयु के विद्यार्थियों के टीकाकरण के विशेष शिविर लगाया जाना उचित होगा.
- माध्यमिक शिक्षण संस्थानों में भी जिन विद्यार्थियों को अगली कक्षा में प्रोन्नत किया गया है, उनके दाखिले की प्रक्रिया भी शुरू कर दी जाए.
5 अगस्त से स्नातक स्तर पर शुरू होंगे एडमिशन
सीएम योगी आदित्यनाथ ने निर्देश देते हुए कहा कि सभी बोर्डों के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के परिणाम घोषित हो चुके हैं. ऐसे में स्नातक स्तर पर दाखिले की प्रक्रिया 5 अगस्त से प्रारंभ कर दी जानी चाहिए. माध्यमिक शिक्षण संस्थानों में भी जिन विद्यार्थियों को अगली कक्षा में प्रोन्नत किया गया है, उनके दाखिले की प्रक्रिया भी शुरू कर दी जाए. उच्च शिक्षण संस्थानों में पठन-पाठन प्रत्येक दशा में एक सितंबर से प्रारम्भ करने की तैयारी की जाए. उन्होंने कहा कि शिक्षण संस्थानों में अध्ययन/अध्यापन प्रारंभ होने के दृष्टिगत सैनिटाइजर, इंफ्रारेड थरमामीटर, मास्क आदि की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित कर ली जाए.सीएम ने निर्देश दिया कि परिषदीय विद्यालयों में स्वच्छता/सैनीटाइजेशन कराई जाए.