आगरालीक्स… मौसम का मिजाज एक बार और बदल गया है। ऐसे में डीएम गौरव दयाल ने स्कूलों की छुटटी नहीं बढाई हैं। छह जनवरी से सभी स्कूल खुलेंगे, लेकिन स्कूल का टाइम 10 बजे से होगा।
पांच जनवरी तक की गई
डीएम गौरव दयाल ने आगरा जनपद के समस्त राजकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त, वित्त विहीन, सीबीएसई, आईसीएसई, संस्कृत विद्यालयों में कक्षा 8 तक के 5 जनवरी तक स्कूल बंद रखने के निर्देश दिये है। कक्षा 9 एवं अग्रेत्तर कक्षाएं प्रातः 10 बजे से संचालित की जायेगी।
स्कूल खोलने पर होगी कार्रवाई
यदि किसी विद्यालय के संचालक के द्वारा उक्त आदेश का उल्लंघन किया जाता है तो उसके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। इसके बाद सर्दी को देखते हुए स्कूल बंद करने पर निर्णय लिया जाएगा।
सर्दी में हो रही मौतें
जानलेवा हुई सर्दी ने गुरुवार रात दो जिंदगियां ले लीं। जयपुर से लौट रहे फेरी वाले का शुक्रवार को एत्मादपुर में दुकान के सामने शव पड़ा मिला। बसई जगनेर के गुगामद गांव में खेत पर सोने गए किसान की ठंड से हालत बिगड़ गई। अस्पताल में गुरुवार रात उसकी मौत हो गई। पिनाहट में ट्रक के डाले पर सोता क्लीनर सुबह मृत मिला।
फीरोजाबाद में नारखी के सिंघपुरा निवासी 54 वर्षीय नूरा बीस दिन पहले जयपुर में अपने बेटे इलाई के पास गए थे। वहां फेरी लगाकर लाख के कड़े बेचते थे। गुरुवार सुबह वे जयपुर से गांव के लिए निकले थे। शुक्रवार सुबह आठ बजे उनका शव एत्मादपुर चौराहे के पास एक दुकान के सामने पड़ा मिला। जेब में रखे पर्स से दो सौ रुपये और आधार कार्ड मिला। इसके आधार पर पुलिस ने परिजनों को सूचना दी।
बसई जगनेर के गुगामद गांव निवासी 55 वर्षीय बच्चू सिंह पुत्र ज्योति सिंह बुधवार रात को खेत पर सोने के लिए गए थे। रात में ही उनकी ठंड से हालत बिगड़ गई। परिजन उन्हें अस्पताल ले गए। गुरुवार रात को उनकी मौत हो गई। परिजनों का कहना था कि ठंड के कारण ही उनकी मौत हुई है, मगर एसडीएम श्याम लता आनंद का कहना है कि किसान की मौत बीमारी से हुई है।
Leave a comment