School open in Agra survey : 86 % says school open after 30 September #agraschool
आगरालीक्स.. आगरा ब्रज प्रांत में विद्या भारती के स्कूलों में कराए गए सर्वे में 86 फीसद अभिभावकों ने कहा कि 30 सितंबर के बाद स्कूल खोल दिए जाएं, आपका विचार…
सोमवार को विद्या भारती के प्रचार विभाग ने कमला नगर स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में संगठन के सह प्रांत संपर्क प्रमुख सीए प्रमोद चौहान ने बताया कि देशभर में विद्या भारती के 20 हजार से ज्यादा विद्यालय संचालित हैं, आगरा में इनकी संख्या 17 है। संगठन ने अपने ब्रज प्रांत के विद्यालयों के अभिभावकों के बीच सर्वे कराया, इसमें भारतीय शिक्षा समिति सीबीएसई, भारतीय शिक्षा समिति ब्रज प्रदेश, विद्या परिषद, जन शिक्षा समिति और शिशु शिक्षा समिति के विद्यालयों के 88341 अभिभावक शामिल हुए। अभिभावकों का तर्क है कि छात्रों की रचनात्मक के साथ उनकी शारीरिक, मानसिक और व्यवहारिक स्थितियों पर काफी असर पड़ा है। इसलिए वह चाहते हैं कि स्कूल पूरी सुरक्षा और एहतियात के साथ खोला जाए। कुछ अभिभावको ने सम-विषय के आधार पर, तो कुछ ने दो और तीन शिफ्ट में विद्यार्थियों को विद्यालय बुलाने, खाना-पानी आपस में साझा न करने जैसे अहम सुझाव दिए। अब इन सभी सुझावों को एकत्रित कर संगठन प्रदेश और केंद्र सरकार को भेजेंगे। बैठक में सहमंत्री प्रमोद सारस्वत, मंत्री कौशल कुमार शर्मा, हरिवीर सिंह, विभाग कार्यवाह पंकज खंडेलवाल, विद्यालय प्रबंधक वीके गोयल व विवेक उपाध्याय मौजूद रहे।
86 फीसद अभिभावकों ने 30 सितंबर तक स्कूल खोलने की बात कही
88341 अभिभावकों में 38430 (43.50 फीसद) अभिभावक चाहते हैं कि विद्यालय एक सितंबर से खुल जाने चाहिए। 15764 (17.84 फीसद) अभिभावकों ने इन्हें 15 सितंबर से खोलने की बात कही। वहीं 21995 (24.80 फीसद) अभिभावकों ने इसे 30 सितंबर से खोलने की बात कहीं 12152 (13.76) अभिभावकों ने फिलहाल स्कूल खोलने के लिए स्पष्ट मना कर दिया।
50 फीसद आनलाइन टीचिंग से संतुष्ट
88341 अभिभावक में से 45959 (52.02 फीसद) अभिभावक संगठन की आनलाइन टीचिंग से संतुष्ट हैं, 37171 (42.08) अभिभावकों को आनलाइन टीचिंग पसंद नहीं आई। इसमें सुधार के सुझाव भी दिए गए।
इंटरनेट फोटो