आगरालीक्स आगरा में घने कोहरे और शीतलहर के चलते 12 वीं कक्षा तक के सभी बोर्ड के स्कूल किए गए बंद। डीएम के निर्देश पर जानें स्कूलों में कब तक की गई छुटटी।
डीएम भानु चंद्र गोस्वामी के निर्देश पर शीतलहर के कारण जनपद आगरा के राजकीय, परिषदीय, अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक एवं बेसिक विद्यालय तथा समस्त बोर्डों से मान्यता प्राप्त कक्षा 12 वीं तक के माध्यमिक एवं परिषदीय विद्यालयों में दिनांक 29 व 30 दिसंबर 2023 का अवकाश घोषित किया जाता है। समस्त विद्यालयों द्वारा उपरोक्त निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाय।
31 दिसंबर को रविवार की छुटटी
जिला प्रशासन ने शीतलहर के चलते 30 दिसंबर तक की छुटटी कर दी है। 31 दिसंबर को रविवार है। ऐसे में बच्चों की 31 दिसंबर तक की छुटटी हो गई हैं। कक्षा एक से 12 वीं तक के छात्रों के स्कूल 31 दिसंबर तक बंद रहेंगे।

आज नहीं निकली धूप, सर्दी में ठिठुर रहे लोग
आगरा में गुरुवार सुबह से ही घना कोहरा छाया हुआ है और गलन भरी सर्दी पड़ रही है। गुरुवार को दोपहर में भी धूप नहीं निकली, दिन में कोहरा छाया रहा। वाहन चालकों को लाइट जलाकर चलना पड़ा। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि रात में घना कोहरा छाएगा, विजिबिलिटी शून्य हो जाएगी।