Agra News: Lions Club International President Fabricio Oliveira viewed the
Scientific Pathology Lab, Agra Full body check up camp in Kamla Nagar & Balkshwar on 13th & 14th January 2024 @ 999
आगरालीक्स…आगरा में आज और कल कमला नगर और बल्केश्वर में साइंटिफिक पैथोलॉजी लैब से पूरे शरीर की विटामिन डी और बी 12 सहित सस्ती दर पर जांच कराएं। एक साल के लिए जांच पर 20 प्रतिशत डिस्काउंट का कार्ड।
यहां लग रहा कैंप
कमला नगर बी 62 कमला नगर सुबह आठ से शाम चार बजे तक
0562 4006932
बल्केश्वर शॉप नंबर 01 22 33 सुराना भवन शनि मंदिर के सामने सुबह आठ से शाम चार बजे तक
0562, 4309020
5810 रुपये की जांच 999 रुपये में
आगरा में सांइटिफिक पैथोलॉजी लैब में पूरे शरीर का चेकअप विटामिन डी टोटल और विटामिन बी 12 के साथ, जिसका चार्ज 5810 रुपये है 13 और 14 जनवरी को कमला नगर और बल्केश्वर में लगाए जा रहे शिविर में 999 रुपये में किया जा रहा है। इसके साथ जांच में एक साल तक 20 प्रतिशत छूट के लिए कार्ड भी दिया जाएगा।
45 पैरामीटर की जांच
लिपिड प्रोफाइल, एनीमिया प्रोफाइल, कम्प्लीट ब्लड काउंट, लिवर फंक्शन टेस्ट, डायबिटीज स्क्रीनिंग, अर्थराइटिस स्क्रीनिंग, किडनी फंक्शन टेस्ट, थायराइड प्रोफाइल टेस्ट, विटामिन डी, विटामिन बी 12