आगरालीक्स…(चित्रों में देखिए) आगरा में शनिवार को छह केंद्रों पर लगाई गई कोरोना वैक्सीन. उत्साहित दिखाई दिए स्वास्थ्यकर्मी. वैक्सीन लगवाने के बाद स्वास्थ्यकर्मी बोले….
आगरा सहित पूरे देश में 16 जनवरी को सुबह 10 बजे से कोरोना वैक्सीन लगाई गई. इसके लिए आगरा में छह सेंटर बनाए गए. हर केंद्र पर 100 100 लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई गई, इसके लिए हर केंद्र पर 100 100 स्वास्थ्य कर्मियों की सूची भेजी गई थी. सूची में जिस क्रम में नाम है उसी क्रम में वैक्सीन लगाई गई. एसएन मेडिकल कालेज में सबसे पहले पूर्व प्राचार्य डाॅ सरोज सिंह को वैक्सीन लगाई गई. इसी तरह से जिला अस्पताल में पहली डोज अधीक्षक डाॅ सीपी वर्मा को लगी. पुष्पांजलि हाॅस्पिटल में पहली डोज एजीएम एचआर माधवी सिंह राना को लगाई गई. एत्मादपुर में पहली डोज फार्मेसिस्ट को लगी. खंदौली में पहली डोज दीपक को लगाई गई.





