आगरालीक्स…(25 June 2021 Agra News) आगरा के एत्माद्दौला में पकड़ा गया तेंदुआ सहारनपुर में छोड़ा गया. वन विभाग ने इसका वीडियो जारी किया है..आगरा में 8 घंटे तक मचाई थी दहशत
आगरा के एत्माद्दौला थाना क्षेत्र के सीता नगर में 22 जून को 8 घंटे की दहशत मचाने के बाद पकड़े गए तेंदुआ को वाइल्ड लाइफ की टीम ने सहारनपुर के शिवालिक रेंज में छोड़ दिया है. वाइल्ड लाइफ ने इसका एक वीडियो भी जारी किया है. जिसमें तेंदुआ पिंजरे से आजाद होकर वापस जंगलों में जा रहा है.
8 घंटे तक मचाई दहशत
22 जून को आगरा के एत्माद्दौला के सीता नगर में मंगलवार सुबह करीब छह बजे एक तेंदुआ आ गया था जिसने एक 15 साल के किशोर सुमित पर हमला कर दिया. तेंदुआ का सीसीटीवी फुटेज सामने आते ही यह वायरल हो गया. इसमें तेंदुआ एक घर से बाहर निकलता है और गली में दौड़ लगाता हुआ तेंदुआ गोदाम के अंदर घुस जाता है.
डर के बीच स्थानीय लोगों ने दिखाई हिम्मत
इस बीच तेंदुआ के डर के बीच कुछ स्थानीय लोगों ने हिम्मत दिखाई और गोदाम के दरवाजे को बाहर से बंद कर दिया. तेंदुआ की दहशत का आलम ये था कि लोगों ने अपने घर के दरवाजे बंद कर दिए. इधर सूचना पर पहुंची पुलिस ने वन विभाग की टीम को बुलाया. टीम ने यहां पहुंचकर करीब दो घंटे बाद तेंदुआ को पकड़ने में कामयाबी हासिल की. टीम ने गोदाम के अंदर जाल डालकर तेंदुआ को पकड़ा.
संभावना जताई जा रही है कि यह तेंदुआ पिछले कुछ दिनों से आगरा किले के आसपास ही छिपा हुआ था. तेंदुए की उम्र आठ से दस साल के बीच में बताई जा रही है.