आगरालीक्स…आगरा मेट्रो प्रोजेक्ट की ये 10 तस्वीरें देखिए. मेट्रो के स्टेशंस और ट्रैक होने लगे हैं तैयार. पूरी तरह से बदल गया फतेहाबाद रोड का लुक…देखें 10 तस्वीरें… #agra #agrametro #agrametroproject #upmetro #upmrc #metroinagra #agrametroupdate
आगरा मेट्रो प्रोजेक्ट का काम बहुत तेजी से चल रहा है. तपती गर्मी में भी कामगार आगरा मेट्रो को शेप देने में जुटे हुए हैं. आगरा के तीन ऐलिवेटेड स्टेशन का काम पूरा होने को है, इसके बाद फिनिशिंग की जाएगी. तीन मेट्रो स्टेशन ताज पूर्वी गेट, बसई और फतेहाबाद रोड पर काम बहुत तेजी से चल रहा है. इसके अलावा अंडरग्राउंड मेट्रो को लेकर भी सभी जगह काम शुरू कर दिया गया है.