आगरालीक्स…(20 May 2021 Agra) आगरा में एक दिन की बारिश ने क्लीन, ग्रीन और नवीन आगरा के दावों की दिखाई हकीकत…फोटोज में देखिए कीचड़ और गंदगी से पटे कई इलाके…

शहर के कई इलाके हो गए जलमग्न
आगरा को क्लीन आगरा, ग्रीन आगरा और नवीन आगरा के नाम दिए गए हैं. इसके दावे भी किए जाते रहे हैं लेकिन बुधवार शाम को हुई जोरदार बारिश ने इन दावों की पोल खोलकर रख दी. जोरदार बारिश के कारण शहर के कई इलाके जलमग्न हो गया. शहर की कॉलोनियां हों, मोहल्ले हों या फिर सड़कें हर जगह पानी—पानी ही नजर आने लगा. नाले नालियां चौक होने के कारण बारिश का पानी हर जगह भर गया. कई कॉलोनियों और मोहल्लों में तो बारिश का गंदा पानी लोगों के घरों तक में घुस गया. हाल ये था कि बारिश बंद होने के बाद भी लोग घंटों घरों के अंदर से बारिश का पानी निकालते हुए नजर आए.

सुबह कीचड़ और गंदगी
रात को हुई बारिश के असर सुबह तक देखा गया. शहर के कई मार्गों में कीचड़ और गंदगी पड़ी हुई थी. नाले चौक होने के कारण बारिश के पानी में बहा कूड़ा सड़कों पर नजर आ रहा था. कई रास्ते तो शहर के ऐसे थे जहां से निकलना तक मुश्किल था. ये हाल शहर की कई पॉश कॉलोनियों में भी नजर आया.




