आगरालीक्स…आगरा में दिन रात ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मी समय-समय पर ले रहे भाप (वीडियो में देखें). भाप मशीन के प्रयोग के लिए थाना प्रभारी को निर्देश..
पुलिसकर्मियों की सुरक्षा के लिए जरूरी
आगरा में कोरोना संक्रमण की चेन को ब्रेक करने के लिए आगरा प्रशासन द्वारा तमाम तरह के प्रयास किए जा रहे हैं. कोरोना कफ्र्यू के दौरान दिन रात ड्यूटी करने वाले पुलिसकर्मियों की सुरक्षा का भी विशेष ध्यान रखा जा रहा है. पुलिस के बड़े अधिकारियों द्वारा आगरा के सभी थानों में पुलिसकर्मियों को समय-समय पर भाप दी जा रही है. एसएसपी द्वारा भाप मशीन के उपयोग के लिए सभी थाना प्रभारियों को निर्देश भी दिए गए हैं.
आगरा में कोरोना से बचाव के लिए पुलिसकर्मी दिन रात ड्यूटी दे रहे हैं. इसके अलावा वो लोगों को बिना मास्क के निकलने और बेवजह कफ्र्यू में निकलने पर भी चालान कर रहे हैं. लेकिन इसके बावजूद कई पुलिसकर्मी आगरा में अभी तक कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पिछले 20 दिनों के अंदर आगरा में 80 कर्मचारी संक्रमित पाए जा चुके हैं. इनमें कई थाना प्रभारी हैं और कई पुलिस लाइन में ड्यूटी दे रहे कर्मचारी.