Wednesday , 5 February 2025
Home agraleaks Senior BJP Leader Saurabh Saraswat held a meeting with the Gopeshwar Mandal in agra
agraleaksआगरापॉलिटिक्स

Senior BJP Leader Saurabh Saraswat held a meeting with the Gopeshwar Mandal in agra

आगरालीक्स…आगरा में चुनावी रणनीतियों को लेकर राजस्थान के वरीष्ठ भाजपा नेता सौरभ सारस्वत ने भाजपा के गोपेश्वर मंडल की कार्यसमिति के साथ बैठक की.

जनता से सीधे संपर्क साधने को दिया जोर
आगरा में बुधवार को राजस्थान के वरीष्ठ भाजपा नेता व उत्तरी विधानसभा के प्रवासी श्री सौरभ सारस्वत ने भाजपा के गोपेश्वर मंडल की कार्यसमिति के साथ बैठक की. बैठक में चुनावी रणनीति को सफल बनाने हेतु और साथ ​ही ऊपरी श्रेणी से पन्ना प्रमुख तक कार्यकर्ताओं को जनता से सीधे संवाद कर उनसे संपर्क साधने पर जोर दिया जिससे चुनाव में ज्यादा से ज्यादा सीट जीत सकें. इसी के साथ साथ श्री सौरभ सारस्वत ने कहा— कि कोई भी कार्यकर्ता किसी भी समय जरूरत पड़ने पर उनको याद कर सकता है वह उसका साथ देने के लिए हमेशा तैयार रहेंगे.

अवसर में मौजूद लोग
इस अवसर पर वरिष्ठ नेता श्री अरुण पाराशर, महानगर उपाध्यक्ष श्रीमती अर्चना अग्रवाल, उत्तरी विधानसभा विस्तारक देवेंद्र वर्मा, मण्डल अध्यक्ष डॉ अमित सिंह पटेल बरिष्ठ नेता अनुराग अग्रवाल, एड अरविंद गुप्ता, व आई टी के प्रिंस चाहर,मण्डल महामंत्री राजेश सूर्यवंशी व श्याम बाबू शर्मा, उपाध्यक्ष अनिल चौधरी, देवेंद्र सिंह चौहान, मानव सिंह तोमर व सोनू पंडित, मीडिया प्रभारी कौशल सैनी, मण्डल मंत्री अमित कुशवाह, मनीष गौतम व रवि दीक्षित,कोषाध्यक्ष मंगल सिंह चौहान, मातृ शक्ति में महिला मोर्चा की अध्यक्ष पूनम पचौरी, डॉ स्वेता रावत व उनकी कार्यकारिणी, अन्य पिछड़ा मोर्चा के अध्यक्ष विक्रांत कुशवाहव उनकी कार्यकारिणी, युवा मोर्चा के अध्यक्ष प्रिंस अग्रवाल व उनकी कार्यकारिणी, अल्पसंख्यक मोर्चे के अध्यक्ष बसीम खान व उनकी कार्यकारिणी वहीं पार्षदों में अजय कठेरिया, संजय राय, अध्यक्ष संदीप शर्मा, दुष्यंत सारस्वत (रिंकू), कैलाश माहौर, राहुल कुशवाहा, प्रमोद सूर्यवंशी, रितिक पटेल, केशव प्रजापति, वार्ड मंत्री सुभाष कुशवाह, यदुवीर गोला, व मण्डल के अन्य कार्यकर्ताओं ने भाग लिया.

Related Articles

आगरा

Agra News: Children took oath for cancer awareness at St. Clair’s Senior Secondary School

आगरालीक्स…आगरा में स्कूली बच्चों ने ली कैंसर जागरूकता की शपथ. सेंट क्लेयर्स...

आगरा

Agra Weather: Drizzle and clouds changed the weather in Agra. felt cold even in the afternoon…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में बूंदाबांदी और बादलों ने बदला मौसम. दोपहर में भी ठंड...

आगरा

Agra News: 650 students together took oath for cancer awareness in Agra Public School…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में कैंसर को लेकर किया गया जागरूक. आगरा पब्लिक स्कूल में...

आगरा

Obituaries of Agra on 4th February 2025 #Agra

आगरालीक्स … आगरा में आज 4 फरवरी को 2024 को उठावनी, शवयात्रा...