आगरालीक्स.,….आगरालीक्स.,आगरा के वरिष्ठ चिकित्सक के साथ मारपीट करने और उनके कपडे फाडने का मामला सामने आया है. बुधवार को पुरानी विजय नगर कालोनी निवासी वरिष्ठ चिकित्सक डा सुभाष चंद्र गुप्ता के प्लाट पर उनके ही रिश्तेदार ने कब्जा कर लिया है. सुबह उन्होने इसका विरोध किया तो उनके रिश्तेदार ने मारपीट कर दी। डॉ गुप्ता के कपडे फाड दिया, उनके थप्पड जडने के साथ ही सडक पर गिराकर पीटा। इसकी जानकारी होने पर कैबिनेट मंत्री अरिदमन सिंह के समर्थकों के साथ ही सपा नेता और क्षेत्र के कददावर लोग डॉ गुप्ता के समर्थन में पहुंच गए। इसे लेकर कापफी देर तक विजय नगर कॉलोनी में हंगामा चलता रहा, सूचना पर पुलिस फोर्स भी पहुंच गया। डॉ सुभाष चंद्र गुप्ता वरिष्ठ चिकित्सक हैं, उनका पुरानी विजय नगर कॉलोनी में रामबाबू हार्ट सेंटर के नाम से हॉस्पिटल है।
Leave a comment