Agra News: Christmas celebration took place in St. George’s Unit
Senior IPS Anish Prasad appointed as ED Vigilance (Police) Railway Board
आगरालीक्स …..वरिष्ठ आईपीएस अनीश प्रसाद की पदोन्नति के साथ रेलवे विजिलेंस में बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। 2003 बैच के आईपीएस अनीश प्रसाद को रेलवे बोर्ड में एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर (ईडी) विजिलेंस नियुक्त किया गया है।
त्रिपुरा कैडर के 2003 बैच के आईपीएस अनीश प्रसाद सीबीआई में कई पदों पर रह चुके हैं, अभी वे रेलवे विजिलेंस में में तैनात थे। उन्हें प्रमोर्ट करने के साथ ही रेलवे बोर्ड ने एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर पुलिस ईडी नियुक्त किया गया है। उनका कार्यकाल 2026 तक रहेगा।
एथलीट के साथ ही बहुमुखी प्रतिभा
आईपीएस अनीश प्रसाद एक अच्छ एथलीट हैं और मैराथन में हिस्सा लेते हैं। इसके साथ ही वे बहुमुखी प्रतिभा के धनी है। ज्योतिष को विज्ञान की नजर से लोगों के बीच में पहुंचाने के प्रयास में जुटे हुए हैं। अब उन्हें एक और बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। आगरा में उनका बड़ा फ्रेंड सर्किल है।