आगरालीक्स…मथुरा में सुबह साढे आठ बजे सीनियर छात्र ने काले रंग की गाडी में होली गेट से जूनियर छात्रा को बिठाया, उसे कोल्ड डिंक में नशीला प्रदार्थ मिलाकर दे दिया। कुछ ही देर में छात्रा बेहोश हो गई, वहीं छात्र अपने कार को व्रंदावन ले आया। यहां सडक किनारे गाडी को खडी कर वह छात्रा को हबस का शिकार बना रहा था। गाडी को हिलती देख स्थानीय लोग पहुंच गए। उन्होंने आपत्तिजनक हालत में युवक को दबोच लिया। युवक छत्ता का रहने वाला है, पुलिस ने बेहोशी की हालत में छात्रा को हॉस्पिटल में भर्ती कराया है। छात्रा के परिजनों का कहना है कि सीनियर छात्र उनकी बेटी को परेशान कर रहा था। इसकी शिकायत कॉलेज प्रशासन से भी की थी, लेकिन इसे गंभीरता से नहीं लिया गया।
उधर, व्रंदावन के गांव धौरेरा में बुधवार रात में एक युवक ने 15 वर्षीय नाबालिग को दबोच लिया, अपने तीन साथियों के साथ सामूहिक दुष्कम्र की कोशिश की। जगार होने पर वह बालिका को कैंची से घायल कर फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी दिलीप और उसके तीनों सार्थियों को हिरासत में ले लिया है।
Leave a comment