वहीं सुबह आइजी जोन डीसी मिश्रा ने सुराग देने पर 15 हजार का इनाम देने की घोषणा की है। उधर, पुलिस जांच में टिस्वट आ गया है। इस मामले में पुलिस ने आगरा पंचकुइया कब्रिस्तान में रहने वाले चार लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है। सूत्रों के मुताबिक, 15 अप्रैल की रात को चर्च में पफादर डाबरा की शादी का सिल्वर जुबली कार्यक्रम मनाया गया था। यहां दो फादरों में आपस में विवाद हो गया। हंगामा करने पर एक पक्ष के लोगों ने दूसरों को बाहर निकाल दिया। इस घटना के बाद पुलिस ने चर्च के रसोईये सहित आठ लोगों को हिरासत में लिया गया था। इन सभी को चर्च के पदाधिकारियों ने पुलिस की हिरासत से छुडवा लिया। इसके बाद 11 और लोग पकडे गए, इन्हें भी पदाधिकारियों ने पुलिस की क्लीन चिट दिलवा दी।
Leave a comment