आगरालीक्स…(22 July 2021 Agra News) आगरा में मां और तीन बच्चों की गला रेतकर हत्या. जिसने भी सुना रौंगटे खड़े हो गए. लोग बोले—बच्चों तक को न छोड़ने वाला कितना निर्दयी होगा. बिलखते रहे परिजन
घटना ने हर किसी को हिला दिया
आगरा के कूचा साधुराम में महिला और उसके तीन बच्चों की गला रेतकर हत्या के मामले ने सनसनी फैला दी. जिसने भी इस घटना के बारे में सुना वो चौंक गया. आसपास के लोगों की भीड़ कूचा साधुराम पहुंच गई. इधर सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. डॉग स्क्वॉयड के साथ आसपास की चेकिंग भी की गई. इधर हर कोई इतनी बड़ी घटना होने के बाद हर कोई हतप्रभ था. सभी के मुंह पर एक ही शब्द थे कि हे भगवान बच्चों ने क्या बिगाड़ा था. जिसने भी इस घटना को अंजाम दिया और बच्चों को भी नहीं छोड़ा वो बड़ा ही निर्दयी होगा.
महिला अपने तीन बच्चों के साथ रह रही थी
आगरा के कूचा साधूराम निवासी सुनील राठौर का पत्नी 36 साल की रेखा राठौर से दो साल पहले तलाक हो गया था, इसके बाद से सुनील राठौर माईथान में रह रहा था और उसकी पत्नी रेखा राठौर बडी बेटी 12 साल की टुकटुक, 10 साल के बेटे पारस और आठ साल की बेटी माही के साथ कूचा साधूराम में रह रही थी।
बच्चों के खून से लथपथ शव
गुरुवार सुबह रेखा राठौर के घर से कोई बाहर नहीं निकला, बच्चे भी बाहर खेलने नहीं आए। पडोसी घर के अंदर पहुंचे तो होश उड गए। घर में रेखा राठौर और उसके तीनों बच्चों के खून से लथपथ शव पडे हुए थे। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई, रेखा राठौर और उनके तीनों बच्चों की गला रेतकर हत्या की गई, खून से लथपथ शव देख लोगों के होश उड गए। कमरे में अलमारियां खुली मिली हैं, इसकी जांच की जा रही है।
बिलखते रह गए परिजन
इधर हत्या के बाद महिला के मायके और ससुरालीजन वहां पहुंच गए. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. महिला के परिजन बिलखते रह गए. मृतका की ननद भी वहां पहुंच गई.
पुलिस कर रही हर पहलू पर जांच
इधर घटना को लेकर पुलिस ने भी तेजी दिखाई है. पुलिस मामले की जांच करने को लेकर हर पहलू को खंगाल रही है.