आगरालीक्स…(29 December 2021 Agra News) आगरा में कोहरा शुरू होते ही होने लगे एक्सीडेंट. यमुना एक्सप्रेसवे पर आधा दर्जन गाड़ियां टकराईं. 8 घायल. धुंध में नहीं दिखाई दिया कुछ..
आगरा में कोहरे की शुरुआत होते ही एक्सीडेंट की भी शुरुआत हो गई. आज सुबह इस सीजन का पहला कोहरा छाया. सुबह के समय तो दृश्यता शून्य के बराबर थी. यमुना एक्सप्रेस वे पर नोएडा की तरफ से आगरा आ रहा एक कैंटर खराब हो गया. चालक ने उसे साइड में लगा दिया लेकिन कोहरे के कारण दिखाई न देने पर करीब आधा दर्जन गाड़ियां उससे टकराती चली गईं. हादसे में करीब आठ लोग घायल हुए हैं. पुलिस व एक्सप्रेसवे कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को इलाज के लिए भेजा है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यमुना एक्सप्रेस वे के बलदेव थाना क्षेत्र अंतर्गत माइल स्टोन 126 के पास एक कैंटर खराब होकरखड़ा था. कोहरा होने के कारण इससे पीछे आ रही ईको, होंडा इमेज, इनोवा और वैगनआर समेत पांच गाड़ियां आपस में एक के बाद एक टकरा गईं. इसमें सवार करीब 8 लोग घायल हो गए. चीख पुकार मचने पर सब लोग गाड़ियों से किसी तरह निकलकर बाह आने का प्रयास करने लगे. सूचना पर पुलिस व एक्सप्रेसवे की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गई. घायलों को एंबुलेंस की मदद से अस्प्ताल में भर्ती कराया गया है. क्षतिग्रस्त वाहनों का क्रेन की मदद से हटाकर एक्सप्रेस वे पर आवागमन सुचारू किया गया.