Agra News: Divisional Commissioner Ritu Maheshwari inspected Shaheed Memorial Park
Sewer dirty water is being released in Aparna Prem Shastripuram Sunari in the forest area, bad condition due to stench
आगरालीक्स… अपर्णा प्रेम शास्त्रीपुरम सुनारी के भवनों का सीवर का पानी ग्रीन क्षेत्र में छोड़ा जा रहा है। बदबू से लोग बेहाल। सीएम और अधिकारियों से शिकायत।
सीएम और अधिकारियों को भेजा शिकायती पत्र
अपर्णा प्रेम शास्त्रीपुरम सुनारी के नागरिकों ने सीएम और एडीए के अधिकारियो को भेजे पत्र में कहा है कि एडीए से स्वीकृत अपर्णा प्रेम सोसइटी में करीब साढ़े तीन सौ फ्लैटों में लोग रह रहे हैं लेकिन इस कॉलोनी के विकासकर्ता ने सीवर लाइन की कोई व्यवस्था नहीं की है। सीवर का पानी वन क्षेत्र के पेड़ों में छोड़ा जा रहा है। बदबू के कारण लोगों का बुरा हाल हो गया है। पेड़-पौधे भी प्रभावित हो रहे हैं। क्षेत्र के लोगों ने इस संबंध में कार्रवाई की मांग की है।