आगरालीक्स …आगरा में सलोनी तेल ब्रांड बनाने वाली कंपनी महेश एडिबल आयल का एक गोदाम सील। सहयोगी फर्म ने जमा कराए 67 लाख रुपये।
स्टेट जीएसटी की टीम ने गुरुवार दोपहर में एक साथ 41 ठिकानों पर छापे मारे गए। एसजीएसटी के अपर आयुक्त ग्रेड वन मारुति शरण चौबे के निर्देशन में 100 अधिकारियों और कर्मचारियों की टीम ने जांच शुरू की। टीम ने शमसाबाद और दिगनेर स्थित प्लांट में सर्च की, दस्तावेजों की जांच करने के साथ ही खरीद बिक्री के रिकॉर्ड खंगाले।
67 लाख रुपये कराए जमा
महेश एडिबल आयल की सहयोगी फर्म ने गुरुवार रात को 67 लाख रुपये जमा कर दिए। जबकि सलोनी तेल के प्रतिष्ठानों पर जांच जारी रही। टीम ने एक गोदाम भी सील कर दिया है। टीम अभी जांच में जुटी है।