आगरालीक्स….कोठी मीना बाजार मैदान के सामने दुकान में लग रहे थे हार—जीत के दांव. पुलिस पहुंची और 8 जुआरी दबोचे..
दुकान में चल रहा था जुआ
थाना शाहगंज पुलिस ने थाना क्षेत्र में जुआ खेल रहे 8 जुआरियों को अरेस्ट किया है. पुलिस ने इनके पास से 82 हजार रुपये भी बरामद किए हैं. जानकारी के अनुसार रविवार को पुलिस को सूचना मिली कि कोठी मीना बाजार के सामने कुछ लोग जगमोहन पुत्र स्व0 ललुआराम निवासी लाडकी कटरा की दुकान को जुआ घर के रूप में प्रयोग कर हार—जीत की बाजी लगा रहे हैं. इस पर पुलिस ने दुकान को चारों ओर से घेरते हुए अंदर घुस गई. पुलिस को देखते ही जुआरी हड़बड़ा गए. पुलिस ने मौके से 8 जुआरियों को अरेस्ट किया है. पुलिस ने इनके पास से 82 हजार रुपये कैश और ताश के पत्ते बरामद किए हैं. पूछताछ में जुआरियों ने बताया कि हम सभी लोग दुकानदार को नाल देते हैं.
पकड़े गए लोगों के नाम
मनोज पुत्र रजनीकांत निवासी गोकुल अपार्टमेंट पश्चिमीपुरी थाना सिकंदरा
पंकज पुत्र पूरनचंद निवासी राजा की मंडी थाना लोहामंडी
दिलीप पुत्र नारायण सुख निवासी सिर की मंडी थाना लोहामंडी
राजेंद्र पुत्र माता प्रसाद निवासी सिर की मंडी थाना लोहामंडी
दीपक पुत्र नारायण सिंह निवासी सिर की मंडी थाना लोहामंडी
संजू पुत्र छीतोराम निवासी सिर की मंडी थाना लोहामंडी
वेद प्रकाश पुत्र ओमप्रकाश निवासी सिर की मंडी थाना लोहामंडी
नकीन पुत्र कल्लू निवासी आनंद नगर थाना लोहामंडी