आगरालीक्स.. ताजमहल में प्रवेश फ्री है, सुबह से ही लंबी लाइन लगी हुई हैं। मुगल शहंशाह शाहजहां के 366 वें उर्स पर शुक्रवार को ताजमहल में पफ्री प्रवेश दिया जा रहा है. उर्स शुरू होने के साथ ही तीन दिनों के लए ताजमहल के तहखाना में स्थित मुगल शहंशाह शाहजहां व मुमताज की असली कब्रों को खोला गया. अजान हुई और फातिहा पढ़ा गया. कब्रों पर फूलों की चादर भी चढ़ाई गई.
उर्स के लिए शुक्रवार को भी खुला ताजमहल
ताजमहल शुक्रवार को बंद रहता है। मगर, उर्स के चलते शुक्रवार को भी ताजमहल खोला गया। यहां सुबह से ही लंबी लाइन लगी रही है।