आगरालीक्स ..आगरा में एसिड अटैक सर्वाइवर्स ने शिरोज हैंगआउट की सर्विसेज शुरू कर दी हैं, लॉकडाउन में शिरोज हैंगआउट को बंद कर दिया गया था. लॉकडाउन में शिरोज हैंगआउट को बंद कर दिया गया था।
आगरा के फतेहाबाद रोड पर एसिड अटैक सर्वाइवर्स ने युवतियों पर एसिड अटैक के हमलों की रोकथाम का संदेश देने के लिए 2014 में शिरोज हैंगआउट कैफे शुरू, सपा सरकार में शिरोज हैंगआउट को बढावा दिया गया। वीवीआईपी से लेकर विदेशियों के लिए आगरा आने पर शिरोज हैंगआउट कैफे में चाय और काफी पीना शुरू कर दिया। ऐसे में कोरोना संक्रमण पफैलने पर शिरोज हैंगआउट बंद कर दिया गया था, अब दोबारा से शिरोज हैंगआउट की सर्विस शुरू कर दी गई है, शिरोज हैंगआउट ने टवीट में लिखा है कि We are again in your service , your care is our responsibility.