आगरालीक्स…(1 August 2021 Agra News) आगरा में सावन के दूसरे सोमवार को बम—बम भोले की गूंज रहती है लेकिन इस बार परिक्रमा नहीं लग रही है. जानिए कल मंदिरों में क्या रहेंगी व्यवस्थाएं
नहीं लगेगी इस बार भी 40 किमी. लंबी परिक्रमा
यूं तो आगरा में सावन के हर सोमवार का अपना एक अलग विशेष महत्व रहता है लेकिन सावन का दूसरा सोमवार शिव भक्ति का कुछ अलग ही रूप पेश करता रहा है. इस सोमवार को आगरा के शिवालयों में ऐतिहासिक परिक्रमा लगाई जाती रही है. पूरे दिन बम—बम भोले की गूंज रहा करती है. रविवार से ही शिवभक्त् भोले की परिक्रमा को निकल पड़ते हैं और रातभर आगरा के सभी शिवालयों राजेश्वर, पृथ्वीनाथ, कैलाश, बल्केश्वर, श्रीमनकामेश्वर, रावली जाते हैं. हर-हर महादेव और बम-बम भोले के जयघोष के साथ कंकड़ और कांटों की परवाह किए बगैर भक्तों के कदम 40 किमी से अधिक लंबी परिक्रमा के बाद ही थमते हैं. लेकिन कोविड के कारण पिछली बार की तरह इस बार भी शिवभक्त परिक्रमा नहीं दे पाएंगे. प्रशासन ने कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए परिक्रमा लगाने की अनुमति नहीं दी है. इसके अलावा मंदिरों में लगने वाले मेलों को भी प्रतिबंधित किया हुआ है.
मंदिरों में रहेगी ये व्यवस्थाएं
प्रशासन द्वारा सावन के सोमवार में शिवालयों में 50 श्रद्धालुओं को एक बार में दर्शन करने की अनुमति दी हुई है लेकिन मंदिरों के महंतों ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए आनलाइन दर्शन कराने की व्यवस्था की हुई है. बल्केश्वर मंदिर के महंत ने बताया कि श्रद्धालुओं के लिए भगवान शिव के पट कल बंद रहेंगे. हालांकि प्राचीनकाल से चली आ रही इस दिन की पूजा को उसी विधि के अनुसानर ही किया जाएगा लेकिन मंदिर में श्रद्धालुओं की एंट्री नहीं होगी.
पहले सोमवार को लगी थी भीड़
सावन के पहले सोमवार को भी मंदिरों में श्रद्धालुओं को आनलाइन शिव के दर्शन करने की अपील मंदिरों के महंतों ने की थी लेकिन राजेश्वर मंदिर सहित श्रीमनकामेश्वर, कैलाश मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई थी. इस दौरान लोग न तो मास्क लगाए हुए दिखाई दिए और न ही कोई अन्य नियमों का पालन किया. इस बार भी मंदिरों के महंतों ने श्रद्धालुओं से आनलाइन दर्शन करने को कहा है.