आगरालीक्स…आगरा के इस बाजार के दुकानदारों का दुख समझें. जिस रास्ते से सबसे ज्यादा ग्राहक आते हैं वो रास्ता दो साल के लिए हो रहा है बंद. प्रशासन से कर रहे ये मांगें
आगरा का रुई की मंडी बाजार, शाहगंज मार्केट सबसे ज्यादा व्यस्त मार्केट कहलाते हैं.यहां त्योहारों पर तो छोड़ो, आम दिनों में भी खरीददारों की अच्छी खासी भीड़ दिखाई देती है. दो महीने बाद दिवाली का सीजन शुरू हो जाएगा लेकिन इससे पहले ही इनके सामने इनकी रोजी रोटी की समस्या सामने आ खड़ी हुई है. रुई की मंडी और शाहगंज के दुकानदारों का कहना है कि हमारे यहां अधिकतर कस्टमर खेरिया मोड, अजीत नगर, धनौली व आसपास के इलाकों के आते हैं, लेकिन रेलवे की ओर से रुई की मंडी का रेलवे फाटक बंद होने जा रहा है. रेलवे यहां आरओबी का निर्माण करा रही है जिसके कारण लगभग दो साल तक यह रास्ता बंद हो जाएगा.
रेलवे डीआरएम से मिले, बताई अपनी समस्याएं
रुई की मंडी रेलवे फाटक पर बनने वाले रेलवे ओवर ब्रिज के निर्माण के बीच व्यापारियों और क्षेत्रीय लोगों ने अपनी पीड़ा डीआरएम के समक्ष प्रस्तुत की. व्यापारियों और क्षेत्रीय लोगों ने रुई की मंडी फाटक पर रेलवे ओवरब्रिज निर्माण और फाटक बंद होने से होने वाली समस्याओं से भी डीआरएम तेज प्रकाश अग्रवाल को रूबरू कराया। ज्ञापन के दौरान दुकानदारों ने कहा कि हम लोग रेलवे ओवर ब्रिज निर्माण के विरोध में नहीं हैं, लेकिन ऐसा विकास जिससे व्यापारियों की रोजी-रोटी और आम जनमानस का जीवन प्रभावित हो कतई बर्दाश्त नहीं है.
हजारों परिवारों पर आएगी मुसीबत
प्रतिनिधियों ने कहा कि 2 वर्ष तक रेलवे फाटक बंद होने की वजह से हजारों व्यापारियों के साथ लाखों परिवारों को मुसीबत का सामना करना पड़ेगा. रेलवे बोर्ड और कार्यकारी संस्था निर्माण से पूर्व शाहगंज के व्यापारियों की समस्या को समझते हुए अंडरपास के साथ सर्विस लेन वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था करें, जिससे ना तो आम जनमानस का जीवन प्रभावित हो और ना ही उन हजारों व्यापारियों का व्यापार जिसकी वजह से लाखों लोगों की रोजी-रोटी चल रही है.
क्षेत्रीय लोगों को भी होगी परेशानी
गौरतलब है कि रेलवे ओवरब्रिज निर्माण के लिए रुई की मंडी फाटक बंद होने से शाहगंज क्षेत्र के 2 हजार से ज्यादा दुकानदार और उन दुकानों पर कार्य करने वाले 10 हजार से ज्यादा कर्मचारियों के साथ क्षेत्र के लाखों लोग प्रभावित हो रहे हैं. शाहगंज बाजार से होकर हर रोज गुजरने वाले उन हजारों राहगीरों को भी मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा जो देश-विदेश की यात्रा के लिए आगरा कैंट रेलवे स्टेशन और ईदगाह बस स्टैंड सुगमता से जाना चाहते हैं.
ज्ञापन देकर इन मांगों के दिए सुझाव
समस्या समाधान के लिए स्थानीय नागरिकों और व्यापार कमेटियों के प्रतिनिधियों ने विकल्पों के सुझाव डीआरएम को दिए,। जिससे आर ओ बी निर्माण कार्य के साथ व्यापारिक हित भी प्रभावित न हों.
वर्तमान क्रॉसिंग को इस तरह से चालू रखा जाए कि उस मार्ग से दो पहिया वाहन, रिक्शा, लोडिंग टेंपो का आवागमन हो, इसके लिए लोहे का गार्डर लगाकर बड़े वाहनों को रोका जाए और व्यापारियों के वाहन को सुगमता से निकाला जाए.
ऐसा अंडर पास बना दिया जाए जिससे मात्र दो पहिया वाहन, रिक्शा और लोडिंग टेंपो का आवागमन संभव हो जिससे क्षेत्रीय लोगों की रोजी-रोटी का साधन व्यापार प्रभावित न हो.
इनकी रही मौजूदगी
डीआरएम तेज प्रकाश अग्रवाल से मुलाकात करने वालों में प्रमुख रूप से हेमंत भोजवानी, कृष्ण कुमार जग्गी, चौधरी ओम प्रताप सिंह, गौरव राजावत, सुमित सतीजा, वासु भाई, शुभम त्यागी, घनश्याम मुलानी, ओम प्रकाश इल्ली भाई , मनोज मामा सहित व्यापारी और क्षेत्रीय लोगों के प्रतिनिधि मंडल के लोग मौजूद रहे।