Shree Ganesh Mahotsav: Chant the mantras of Vighna Vinayak and offer it as per the zodiac signs, your wishes will be fulfilled
आगरालीक्स… श्रीगणेश के 10 दिवसीय महोत्सव 19 सितंबर से शुरू हो रहा है। जानें श्री गणेशजी को राशियों के अनुसार 12 मंत्र और 12 भोग लगाएं तो मनोकामना होंगी पूर्ण।
राशियों के अनुसार यह उपाय अपनाएं
हर किसी व्यक्ति की होती है कि उसकी हर मनोकामना पूरी हो तो इसके लिए दस दिवसीय श्री गणेश महोत्सव में अपनाने होंगे यह उपाय इनकी जानकारी दे रहे हैं श्री गुरु ज्योतिष शोध संस्थान गुरु रत्न भंडार वाले ज्योतिषाचार्य पंडित हृदय रंजन शर्मा।
🌷 मेष-इस राशि के लोगों को वक्रतुंड की पूजा करनी चाहिए
🍁मंत्र : ॐ वक्रतुण्डाय हुं॥
🌲प्रसाद : छुआरा और गुड़ के लड्डू
🌷वृष- इस राशि के लोगों को विनायक स्वरूप की पूजा करनी चाहिए।
🍁मंत्र : ॐ ह्रीं ग्रीं ह्रीं।
🌲प्रसाद : मिश्री, शक्कर, नारियल से बने लड्डू
🌷मिथुन-इस राशि के लोगों को लक्ष्मी-गणेश की आराधना करनी चाहिए।
🍁मंत्र : ॐ श्रीं गं सौभाग्य गणपतेय वरवरदं सर्वजनं में वशमानायं स्वाहा॥
🌲प्रसाद : मूंग के लड्डू, लाल फल
🌷कर्क- इस राशि के लोगों को एकदंत की अर्चना करनी चाहिए
🍁मंत्र : ॐ एकदंताय हुं॥
🌲प्रसाद : मोदक के लड्डू, मक्खन, खीर।
🌷सिंह –इस राशि के लोगों को लंबोदर गणेश का पूजन करना चाहिए
🍁मंत्र : ॐ लंबोदराय नम:
🌲प्रसाद : छुआरा *
🌷कन्या- इस राशि के लोगों को गजानन का पूजन शुभ रहेगा
🍁मंत्र : ॐ गं गणपतयै नमः॥
🌲प्रसाद : हरे फल, मूंग की दाल के लड्डू व किशमिश
🌷तुला- इस राशि के लोगों को शक्तिविनायक का अर्चन करना चाहिए
🍁मंत्र : ॐ ह्रीं, ग्रीं, ह्रीं॥
🌲प्रसाद : मिश्री, लड्डू और केला।
🌷वृश्चिक- इस राशि के लोगों को वक्रतुंड की साधना करना चाहिए
🍁मंत्र : ॐ वक्रतुण्डाय हुं॥
🌲प्रसाद: छुआरा और गुड़ के लड्डू
🌷धनु- इस राशि के लोगों को हरिद्रारूप की पूजा करनी चाहिए
🍁मंत्र : हुं गं ग्लौं हरिद्रागणपतयै वरवरद दुष्ट जनहृदयं स्तम्भय स्तम्भय स्वाहा॥
🌲प्रसाद : मोदक व केला
🌷मकर- इस राशि के लोगों के लिए लम्बोदर रूप शुभ हैं
🍁मंत्र : ॐ लम्बोदराय नमः
🌲प्रसाद : मोदक , किशमिश, तिल के लड्डू
🌷कुंभ- कुंभ राशि के लिए सर्वेश्वर रूप कल्याणकारी हैं
🍁मंत्र : ॐ सर्वेश्वराय नमः
🌲प्रसाद : गुड़ के लड्डू व हरे फल
🌷 मीन- इस राशि के लिए सिद्धि विनायक पूजनीय हैं
🍁मंत्र : ॐ सिद्धि विनायकाय नमः
🌲प्रसाद : बेसन के लड्डू, केला, बादाम