आगरालीक्स आगरा में ढोल नगाड़ों के साथ गणपति बप्पा मोरया की गूंज, जानें संकटनाशक श्री गणेश स्थापना का शुभमुहूर्त, किस तरह करें स्थापना, 28 सितंबर तक शुभकार्यों के अधिष्ठाता श्री गणेश महोत्सव।
श्री गणेश चतुर्थी पर बुधवार को श्री गणेश मूर्ति स्थापना का शुभ मुहूर्त सुबह 9.10 बजे से दोपहर 1.45 बजे तक है, इसमें भी सुबह 11.01 बजे से दोपहर 1.28 बजे तक विशेष शुभ मुहूर्त है। 28 सितंबर तक चलने वाले श्री गणेश महोत्सव में हर रोज आयोजन होंगे। 28 सितंबर को श्री गणेश मूर्ति का विसर्जन किया जाएगा।
इस तरह करें स्थापना
श्री गणेश मूर्ति की स्थापना उत्तर दिशा में करनी चाहिए
चौकी पर लाल कपड़ा बिछाकर मूर्ति स्थापना करें
पीला जनेउ, पीले पष्प के साथ मोदक और नारियल आपिर्त करें
दुर्वा, गुलाब के पुष्प से पूजन करें
गोकुलपुरा में 377 वर्ष पुराना मंदिर
श्री सिद्धिविनायक मंदिर की स्थापना आज से लगभग 377 वर्ष पूर्व सन 1646 में की गई थी मराठा सरदार महादाजी सिंधिया द्वारा सन 1760 में इस मंदिर का जिणोउधर किया गया तथा गणेश चतुर्थी के दिन ही गणेश शोभा यात्रा की शुरुआत की गई जो 1860 तक जारी रही तथा एक हमले के कारण मुगल काल में 99 वर्ष बंद रही तथा भारत की स्वतंत्रता के साथ ही सन 1959 में पुणे प्रारंभ हुई और आज तक जारी है आगरा में गणेश उत्सव की परंपरा में यह सबसे प्राचीन धर्मस्थल है