Shree Paras Hospital Agra Update: Rs 58 Lakh recovery of stamp #agranews
आगरालीक्स …(Agra News 7th September)आगरा में कोरोना काल में आक्सीजन माकड्रिल में फंसे श्री पारस हॉस्पिटल की जमीन में स्टांप चोरी की गई। 408 वर्ग मीटर व्यावसायिक जमीन को आवासीय बताकर 5. 50 करोड में खरीदा था,जांच में स्टांप चोरी पकडे जाने के बाद पेनाल्टी, ब्याज सहित 58 लाख रुपये वसूलने के आदेश दिए हैं।
आगरा के श्री पारस हॉस्पिटल पर कोरोना की दूसरी लहर में आक्सीजन की मॉकड्रिल का वीडियो वायरल होने के बाद से सील लगी हुई है। हॉस्पिटल संचालक डॉ अरिंजय जैन ने श्री पारस हास्पिटल के लिए लाज कुंज निवासी वासुदेव से 408 .81 वर्ग मीटर जमीन खरीदी थीफ। यह व्यावसायिक जमीन है और 5 50 करोड रुपये में जमीन खरीदी गई। लेकिन इसे आवासीय में दिखाया गया और 38 .53 लाख रुपये के स्टांप लगाए गए।
58 लाख की होगी रिकवरी
डीएम प्रभु एन सिंह का मीडिया से कहना है कि जांच में सामने आया है कि श्री पारस हॉस्पिटल की जमीन खरीदने में 23. 25 लाख रुपये के कम स्टांप लगाए गए थे, 5.81 लाख की पेनल्टी और 28 95 लाख रुपये का ब्याज लगाया गया है। इस तरह 58 लाख वसूलने के आदेश दिए गए हैं।