आगरालीक्स…(25 June 2021 Firozabad News) पेड़ पर लटका मिला बहन का शव. घर से दो साल की बेटी और पत्नी गायब. सनसनीखेज मामले की पुलिस कर रही जांच
फिरोजाबाद के नगला खंगर का मामला
आगरा मंडल के फिरोजाबाद जिले में सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक किशोरी का शव जंगल में पेड़ पर लटका मिला जबकि घर से उसकी भाभी व दो साल की भतीजी गायब है. घर पहुंचे किशोरी के भाई ने आरोप लगाया है कि बहन की हत्या कर पत्नी बच्ची को लेकर गायब हो गई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.
मामला फिरोजाबाद के नगला खंगर थाना क्षेत्र का है. गांव कोटला में रहने वाला वीर सिंह जालौन में मजदूरी करता है. गांव में उसकी पत्नी रामकुमारी, तीन बच्चे व छोटी बहन डॉली के साथ रहती थी. वीर सिंह ने बताया कि गुरुवार दोपहर को उसकी पत्नी रामकुमारी का फोन आया. उसने कहा कि डॉली का बुधवार शाम से कुछ पता नहीं चल रहा है. इस पर गुरुवार शाम को ही वीर सिंह गांव पहुंच गया. वह जब घर पहुंचा तो वहां केवल उसकी सात साल की बेटी खुशी ओर पांच साल का बेटा अंशू मिला. उसकी पत्नी रामकुमारी और दो साल की बेटी रुचि गायब थी.
पेड़ से लटका मिला बहन का शव
वीर सिंह ने तुरंत ही इसकी जानकारी अन्य ग्रामीणों को दी और कहा कि उसकी पत्नी, बेटी व बहन गायब हैं. इस पर ग्रामीणों के साथ वीर सिंह ने तलाश करना शुरू कर दिया. इस बीच नगरिया के जंगल में उसकी बहन डॉली का शव पेड़ से लटका मिला. ये देखकर वीर सिंह के होश फाख्ता हो गए. घटना की सूचना पुलिस को दी गई तो पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर शव को पेड़ से उतारा और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वीर सिंह ने बहन की मौत का जिम्मेदार अपनी पत्नी को बताया है. वीर सिंह ने आरोप लगाया कि उसकी पत्नी ने बहन की हत्या कर पेड़ से लटका दिया और खुद छोटी बेटी को लेकर फरार हो गई है. सूचना पर एसपी देहात डॉ. अखिलेश नारायण सिंह भी पहुंच गए. पुलिस का कहना है कि किशोरी का शव मिला और महिला और उसकी दो साल की बेटी गायब है. पुलिस महिला की तलाश कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण स्पष्ट हो सकेंगे. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.