
इटावा क्राइम ब्रांच व स्वाट टीम ने शोएब उर्फ अमन (20) पुत्र यासीन कुरैशी व राशिद कुरैशी (19) पुत्र इश्तियाक निवासीगण ग्राम फत्तेपुर थाना मूसा नगर कानपुर देहात, महेश कुमार उर्फ नरेंद्र (25) पुत्र रामकुमार व केशव प्रसाद उर्फ दीपू (22) पुत्र भोलानाथ निवासीगण रठिगांव थाना घाटमपुर कानपुर नगर, ऊदल ङ्क्षसह (20) पुत्र श्रीकृष्ण निवासी ग्राम शिवडारी पोस्ट पतरसा थाना घाटमपुर कानपुर नगर व सुमित सचान उर्फ मनोज कुमार (21) पुत्र जगदंबा प्रसाद निवासी ग्राम कल्ला पोस्ट पुखराया थाना भोगनीपुर कानपुर देहात को इकदिल थानांतर्गत पक्का बाग तिराहा से गिरफ्तार किया। इनकी गिरफ्तारी से लोगों के बैंक खातों से धोखाधड़ी कर करोड़ों रुपये ठगने वाले गैंग का राजफाश हुआ ह
युवकों ने बताया कि वे लोगों से खाता बंद होने, एटीएम कार्ड नया देने या लॉटरी निकलने की बात कहकर उनकी खाता व एटीएम संबंधी जानकारी प्राप्त करते थे। इसके बाद उसका प्रयोग कर ऑनलाइन शॉपिंग साइटों से विलासता की चीजें खरीदते थे, मोबाइल रिचार्ज करते थे और दूसरों के खातों में पैसा ट्रांसफर कर लेते थे। वे कोरियर के माध्यम से कई भोले भाले लोगों के बैंक खातों की पासबुक व एटीएम कार्ड भी फर्जी पते पर मंगाकर उससे पैसे का लेनदेन करते थे। शातिरों ने बताया कि वे अब तक 200 से अधिक लोगों को साइबर क्राइम के जरिए ठग चुके हैं।
Leave a comment