नईदिल्लीलीक्स… दिल्ली के विवेक विहार के न्यू बोर्न बेबी केयर अस्पताल में भीषण आग। छह नवजात जिंदा जले। 12 शिशुओं को बचाया।
पांच नवजात शिशु अस्पताल में भर्ती कराए
दिल्ली अग्निशमन सेवा की ओर से बताया गया कि हादसे में कुल 12 बच्चों को बचाया गया, जिनमें से छह की मौत हो गई। एक बच्चे को वेंटिलेटर पर रखा गया था। 5 अन्य अस्पताल में भर्ती हैं।
राहत और बचाव कार्य को नौ दमकलें भेजी गई
बताया जा रहा है कि विवेक विहार स्थित न्यू बोर्न बेबी केयर अस्पताल में रात भीषण आग लग गई। बताया जा रहा है कि दिल्ली अग्निशमन सेवा को रात विवेक विहार क्षेत्र के ब्लॉक बी, आईटीआई के पास, बेबी केयर सेंटर से आग लगने की सूचना प्राप्त हुई, जिसके बाद नौ दमकल की गाड़ियां घटनास्थल पर भेजी गई।
120 गज की बिल्डिंग में बना था अस्पताल
अधिकारियों की ओर से जानकारी दी गई है कि बिल्डिंग से 12 नवजात शिशुओं को रेस्क्यू किया गया. दिल्ली फायर विभाग की मानें तो, बेबी केयर सेंटर 120 गज की बिल्डिंग में निर्मित था. पहले तल्ले से 12 बच्चों को रेस्क्यू कराया गया जिसमें से सात नवजातों बच्चों की अस्पताल में मौत हो गई। आग किस वजह से लगी, इसके कारण का अभी तक पता नहीं चल सका है…