आगरालीक्स.. आगरा में कोहरे के चलते लखनऊ एक्सप्रेस वे स्लीपर बसें टकराई, शीशा तोडकर यात्री निकले बाहर, घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।
आगरा की सुबह घने कोहरे के साथ हुई, गुरुवार सुबह कोहरे में लखनऊ एक्सप्रेस पर विजिविलिटी जीरो थी, एक्सप्रेस वे पर डौकी क्षेत्र में किमी 1.5 पर लखनऊ की ओर जा रही बस के सामने चल रही स्विफ्ट डिजायर कार के चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिए, कार से टकराने से बचने के के लिए बस चालक ने भी ब्रेक लगाए। इससे पीछे से एक और यात्री बस आकर टकरा गई। टक्कर के बाद दोनों बसें डिवाइड पर चढ़ गईं। आगे चल रही बस का शीशा टूट गया। उसकी खिड़कियां लाक हाे गईं। बस के यात्री शीशे से बाहर निकले।
दो यात्री घायल
हादसे में बस में सवार यात्री बिहार के समस्तीपुर में कल्याणपुर निवासी रोमा देवी और पवित्र पासवान घायल हो गए। पुलिस ने अस्पताल में भर्ती करा दिया।