आगरालीक्स…(25 September 2021 Agra News) आगरा सहित प्रदेश में रेस्टोरेंट, बार, होटल में लग सकेंगे छोटे बीयर प्लांट. सरकार ने दी अनुमति. ऐसे मिलेगा लाइसेंस. शापिंग मॉल में शराब की दुकानें बढ़ेंगी….
छोटे बीयर प्लांट लगाने की अनुमति दी
उत्तर प्रदेश में बीयर उत्पादन बढ़ाने के लिए नई योजना तैयार की गई है. योगी सरकार ने राज्य के होटल, रेस्टोरेंट और बार में छोटे बीयर प्लांट लगाने की अनुमति दे दी है. इससे राज्य में बीयर का उत्पादन भी बढ़ेगा और राजस्व में भी वृद्धि होेगी. प्रदेश के अपर मुख्य सविव ने इस बावत सभी जिला आबकारी अधिकारीयों को निर्देश जारी कर दिये है. आबकासरी आयुक्त संथिल पांडियन जी के अनुसार माइक्रोब्रेवरी और प्रीमियम रिटेल ब्रांड शॉप खोले जाने के प्रयास शुरू दिये गए है, जिसके लिए जिला आबकारी अधिकारी लोगों से सम्पर्क कर रहे है.
प्रदेश में बढ़ेगा बीयर का उत्पादन
इस योजना के तहत फाइव स्टार होटलों, रेस्टोरेन्ट और बार तथा अन्य स्थानों पर छोटे—छोटे बीयर प्लांट लगाए जा सकेंंगे. इसके लिए जिला आबकारी अधिकारियों से लाइसेंस लिया जा सकता है. इसे माइक्रोब्रेवरी कहा जाता है, हालांकि यह थोड़ा महंगा होता है. सरकार के इस फैसले से प्रदेश में बीयर का उत्पादन काफी बढ़ेगा और राजस्व में इजाफा होगा. इसके साथ ही शापिंग मॉल में विदेशी और अंग्रेजी शराब की दुकानें की संख्या भी बढ़ाई जाएगी. आबकारी विभाग की समीक्षा बैठक में अपर मुख्य सचिव संजय आर. भूसरेड्डी ने सभी जिला आबकारी अधिकारियों को निर्देश दिए कि अब तक नोएडा, गाजियाबाद, बरेली, लखनऊ, आगरा में कुल 11 बीयर प्लांट लगाए जा सकेंगे और प्रीमियल रिटेल वेंड शॉप भी अभी संख्या में कम ही खुल पाई हैं. बड़े शहरों मे बीयर प्लांट और प्रीमियम रिटेल वेंड शाप खुलने की पर्याप्त सम्भावना हैं.
कोविड 19 के कारण रुकी थी योजना
बताया जा रहा है कि सरकार की यह योजना पुरानी है,लेकिन कोविड—19 के कारण इसे रोकना पड़ा. इसी के कारण रिटेल ब्रांड शोॅप भी नहीं खुल सकीं. अब उन्हे फिर से खोलने की तैयारी की जा रही है. बता दें कि प्रदेश सरकार का आबकारी विभाग घरों में बीयर और शराब का स्टॉक रखने के लिए मिनी लाइसेंस जारी करने की घोषणा कर चुका है.